बांग्लादेश के ढाका में एक एयरक्रॉफ्ट हादसे का शिकार हो गया. यह विमान माइल स्टोन कॉलेज के उत्तर कैंपस के पास जा गिरा. इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं, जिसमें से एक शख्स की मौत की पुष्टि हो चुकी है. आसपास के इलाकों में भी अफरा-तफरी मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही बांग्लादेश सेना के जवान, एयर सर्विसेज और सिविल डिफेंस की यूनिट मौके पर पहुंच गई.