चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की टैरिफ नीति को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है. चीन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह टैरिफ के दुरुपयोग का हमेशा से विरोध करता रहा है. चीन की नीति इस विषय पर स्पष्ट है और वह अमेरिका की टैरिफ नीति का लगातार विरोध करता रहा है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी सात साल बाद एससीओ समिट में हिस्सा लेने चीन जाने वाले हैं.