कंबोडिया ने थाईलैंड के साथ चल रही झड़पों के बीच तत्काल सीजफायर की मांग की है. संयुक्त राष्ट्र में कंबोडिया के राजदूत छिया केओ ने कहा कि उनका देश बिना किसी शर्त के संघर्ष ख़त्म करने की मांग करता है. वहीं थाईलैंड ने अभी तक कंबोडिया के इस प्रस्ताव कोई जवाब नहीं दिया है.