पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर में चीन की सीधी मदद के दावों को खारिज कर दिया है. इससे पहले पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि "चीन के सॅटीलाइट पाकिस्तान के लिए काम कर रहे थे." हालांकि, बाद में ख्वाजा आसिफ ने अपने इस बयान को बदलते हुए कहा कि किसी तरीके की, ना तुर्की से ना चीन से कोई मदद नहीं मिली.