अमेरिका के टेनेसी में एक 540 फीट ऊंचे न्यूक्लियर कूलिंग टावर को विस्फोटक से उड़ा दिया गया. टेनेसी वैली अथॉरिटी ने टेनेसी के हॉट सिविल में इस टावर को ध्वस्त किया. ये टावर 1970 के दशक में परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए बनाया गया था, लेकिन यह कभी शुरू ही नहीं हो पाया. इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सका. तस्वीरें सामने आई हैं जब इस टावर को ध्वस्त किया गया.