चीन में 3 घंटे तक चला लड़के का रेस्क्यू ऑपरेशन. उत्तर पश्चिमी चीन के बाओजी शहर में 13 साल का लड़का दो दीवारों के बीच फंस गया था. काफी कोशिशों के बीच जब बात नहीं बनी तो दीवार तोड़कर बच्चे को निकाला गया. इस दौरान बच्चे को पीने का पानी भी दिया गया. 13 साल का ये बच्चा सुरक्षित है और पूरी तरह स्वस्थ है.