क्या महंगाई की मार से पस्त हो चुकी जनता को अब चीनी भी चपत लगाने वाली है. आसार ऐसे ही लगते हैं क्योंकि चीनी के निर्यात के एलान के साथ ही इसका बाजार भाव बढ़ने लगा है. आशंका है कि शक्कर 40 रुपए प्रति किलो तक पहुंचकर आपके प्याले में कड़वाहट घोल सकता है.