इजरायल में ईरान के साथ 12 दिन तक चले युद्ध के बाद अब आम लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. बाजारों में रौनक लौट आई है, बच्चों के स्कूल खुल गए हैं और लोग पहले की तरह मेट्रो तथा ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि 'चलते रहना ही जिंदगी' है, इसलिए वे अपने सफर पर निकल पड़े हैं और बेहिचक बाहर निकल रहे हैं.