scorecardresearch
 

अमेरिका में भारतीय मूल की तीन महिलाओं की मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार SUV

अमेरिका में एक सड़क हादसे में भारतीय मूल की तीन महिलाओं की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब वो एसयूवी से घूमने निकली थीं. कैरोलिना हाइवे गश्ती दल ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार को दोपहर में लेकसाइड रोड के पास स्टॉन्टन ब्रिज रोड पर हुई. तेज रफ्तार एसयूवी पेड़ से टकराने के बाद पलट गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अमेरिका में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल की तीन महिलाओं की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी राज्य कैरोलिना में एक भीषण दुर्घटना में गुजरात की रहने वाली तीन भारतीय मूल की महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिसके बाद गाड़ी हवा में कम से कम 20 फीट उछलकर नीचे गिरी थी.

फॉक्स न्यूज कैरोलिना की रिपोर्ट के अनुसार, साउथ कैरोलिना हाइवे गश्ती दल ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार को दोपहर में लेकसाइड रोड के पास स्टॉन्टन ब्रिज रोड पर हुई. ग्रीनविले काउंटी कोरोनर कार्यालय के अधिकारी माइक एलिस ने कहा कि तीनों महिलाएं जिस एसयूवी में सवार थी उसकी रफ्तार काफी ज्यादा थी.

गुजरात की रहने वाली थी तीनों महिलाएं

मूल रूप से गुजरात के आनंद जिले की रहने वाली और अमेरिका में रहने वाली, तीनों महिलाओं की पहचान रिश्तेदारों द्वारा रेखा दिलीप पटेल, संगीता भवनेश पटेल और मनीषा राजेंद्र पटेल के रूप में की गई है. वो गुजरात के आनंद जिले के कविता गांव की रहने वाली थीं.

परिजनों के मुताबिक तीनों महिलाएं आपस में रिश्तेदार थीं. रेखा और संगीता के पति दिलीप पटेल और भवनेश पटेल भाई हैं, जबकि मनीषा के पति राजेंद्र दोनों के चचेरे भाई हैं. कविता गांव के पास रहने वाले संगीता के पिता विट्ठलभाई को छोड़कर, तीनों महिलाओं के परिवार के अन्य सभी सदस्य और उनके पति बहुत पहले ही अमेरिका चले गए थे.

Advertisement

विट्ठलभाई पटेल ने बताया, 'मुझे पता चला है कि मेरी बेटी और दो अन्य महिलाओं की शुक्रवार को अमेरिका में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, चौथी महिला, जो मेरी रिश्तेदार भी है, उसे वहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे बाहर घूमने जा रहे थे.' उन्होंने कहा कि लगभग 20 साल पहले वहां जाने के बाद संगीता कभी भारत नहीं लौटी.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement