कनाडा के पश्चिमी तट पर एक समुद्र के किनारे स्टीवस्टोन में एक ऐसी घटना हुई की सब उसे देखकर सदमे में आ गये. ऐसा पहले बहुत कम देखने को मिला है. कैलिफोर्निया के डॉक पर एक लड़की को मछली पानी में खींच कर ले जाती है. उसके बाद एक आदमी उसे बचाने के लिए पानी में कूदता है.
ये थी घटना
जब मछली डॉक के पास आती है और उछलती है तो वहां खड़े लोग वो देखकर खुश होते है. तालिया भी बजाते है. उसके बाद एक लड़की डॉक पर बैठती है. उसके बैठने के एक सैकेंड बाद ही मछली उछलती है. उसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था. वो मछली तेजी से लड़की की ड्रेस को पकड़ के उसे पानी में खींच कर ले जाती है. जिसके बाद वहां खड़े लोग ये देखकर डर के कारण चिल्लाने लगते है. इसके बाद तुरंत ही लड़की को बचाने के लिए एक व्यक्ति पानी में कूद जाता है. इस घटना में न तो उस लड़की कुछ हुआ और न ही उसे बचाने वाले उस आदमी को.
वीडियो हुआ वायरल
माइकल फुजिवारा ने वीडियो बनाया और शनिवार को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था. रविवार दोपहर तक ये वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को 1.5 मीलियन लोगो ने देखा. फुजीवारा डेली डॉक पर आते है. उन्होंने ने सीबीसी न्यूज़ को बताया, वो लड़की इस घटना के बाद सदमे से हंस रही थी और उसका परिवार बहत डरा हुआ था.
नहीं देखी ऐसी घटना
फुजिवारा ने कहा कि वह डॉक के पास डेली जाता है. लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा जैसा वहां देखा. बता दें कि ये अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि जो आदमी पानी में लड़की को बचाने के लिए पानी में कूदा था वो उस लड़की जानता था या नहीं. उसने बताया कि ऐसा हो सकता है कि मछली ने लड़की की ड्रेस को खाना सोचा हो इसलिए उसे खींच लिया हो. वास्तव में ऐसे जानवर स्वाभाविक रूप से खतरनाक नहीं है.
इससे पहले भी हुई एक घटना
लेफ्टिनेंट जॉन सैंडमीयर ने सैन ने एक लोकल टेलीविजन को बताया, कि पानी का शेर कही जाने वाली मछली (क्लीशेड सर्कस सील) ने 62 वर्षीय व्यक्ति को अपनी नाव से लगभग 20 फीट पानी के नीचे खींच लिया था. डेन कार्लिन एक पीले रंग की मछली के साथ एक फोटो लेने जा रहा था कि अचानक से मछली ने उसके हाथ पर काट लिया और उसे पानी में खींच लिया. 2015 में हुई इस घटना ये कार्लीन बच गए थे, लेकिन उनके हाथ को 20 टांके लगाये गये.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे