अमेरिका के मिसिसिपी में शुक्रवार देर रात एक हाईस्कूल में फुटबॉल मैच के ठीक बाद भीषण गोलीबारी हुई. इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. ये घटना लीलैंड शहर में हुई, जो राज्य की राजधानी जैक्सन से लगभग 190 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को आपातकालीन उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर पास के अस्पतालों में ले जाया गया.
सीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की पुष्टि करते हुए मेयर जॉन ली ने बताया कि गोलीबारी शुक्रवार की रात लेलैंड की मुख्य सड़क पर हुई. अधिकारियों ने अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है. पुलिस इस हमले से जुड़े हालात की जांच कर रही है. शुक्रवार रात लेलैंड में असामान्य रूप से भारी भीड़ थी, क्योंकि लोग घर वापसी के वार्षिक उत्सव (Homecoming) में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस अवसर पर स्थानीय स्कूल अपने पूर्व छात्रों का स्वागत करते हैं और फुटबॉल मैचों सहित कई सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.
वहीं, मिसिसिपी के सीनेटर डेरिक सिमंस ने कहा कि गोलीबारी में 4 लोग मारे गए हैं और एक दर्जन से ज़्यादा घायल हुए हैं. सिमंस के अनुसार इस गोलीबारी में कुल 20 लोगों को बुलेट्स लगे हैं. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, और किसी संदिग्ध की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
मिसिसिपी विभागीय सुरक्षा विभाग (MDPS) की प्रवक्ता बेली मार्टिन ने बताया कि मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (MBI), लेलैंड पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच में सहयोग करेगा. ये फायरिंग मिसिसिपी के छोटे शहर लेलैंड में हुई है, जो कि वाशिंगटन काउंटी का एक छोटी सिटी है, जिसकी आबादी 4000 है.
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई, जिससे जश्न में दहशत फैल गई और कई लोग घायल हुए. पीड़ितों की पहचान उनके परिवारों से सूचना मिलने तक सार्वजनिक नहीं की गई है. कानून प्रवर्तन एजेंसियां अपनी जांच कर रही हैं, और गवाहों से आग्रह कर रही हैं कि वे कोई भी जानकारी साझा करें जिससे दोषियों की पहचान की जा सके.
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक मिसिसिपी के अधिकारी इस घटना से जुड़े एक 18 वर्षीय संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं, जिसे पूछताछ के लिए बुलाया जाना है. जैस्पर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि गोलीबारी उस स्कूल परिसर में हुई, जहां शुक्रवार रात हीडलबर्ग ऑयलर्स अपना घरेलू मैच खेल रहे थे.