scorecardresearch
 

मेक्सिको के प्रवासी केंद्र में लगी आग, अब तक 39 लोगों की मौत

यह घटना मेक्सिको के सिउडाड जुआरेज शहर के प्रवासी केंद्र में हुई. इस प्रवासी केंद्र में मध्य और दक्षिण अमेरिका के 68 प्रवासी रह रहे थे. आग में 29 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
मेक्सिको के  प्रवासी केंद्र में लगी आग
मेक्सिको के प्रवासी केंद्र में लगी आग

अमेरिकी सीमा से सटे मेक्सिको के एक प्रवासी केंद्र में आग लगने से 39 प्रवासियों की मौत हो गई. ये प्रवासी मध्य और दक्षिण अमेरिका से यहां आए थे. यह आग मेक्सिको के सिउडाड जुआरेज शहर के एक प्रवासी केंद्र में लगी. 

नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट (आईएनएम) ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब 71 प्रवासियों को इस केंद्र में लाया गया. सिउडाड जुआरेज के प्रवासी केंद्र में मध्य और दक्षिण अमेरिका के 68 प्रवासी रह रहे थे जिनमें से 29 लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पतालों में कतार में शवों को देखा गया. इस अग्निकांड को हाल के सालों में सबसे घातक घटना बताया जा रहा है. यहां रहने वाली वेनेजुएला की एक नागरिक वियांगले इन्फान्टे ने बताया कि मैं अपने पति का इंतजार कर रही थी कि तभी रात लगभग 10 बजे आसपास से धुंआ उठने लगा. मृतकों में ग्वाटेमाला और होंडुरास के प्रवासी भी हैं. 

जारी बयान में बताया गया कि गृह मंत्रालय ने इन मौतों पर शोक जताया है. अब तक आग की वजह से 39 प्रवासियों की मौत की खबर है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मेक्सिको के प्रॉसिक्यूटर जनरल ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

बता दें कि मेक्सिको से अमेरिका दाखिल होने वाले प्रवासियों के लिए सिउडाड जुआरेज सबसे बड़ा क्रॉसिंग प्वॉइन्ट है. यहीं से होकर प्रवासी अमेरिकी सीमा में प्रवेश करते हैं. 

मेक्सिको में ड्रग कार्टेल लीडर ओविडियो की गिरफ्तारी के बाद हिंसा

Advertisement
Advertisement