scorecardresearch
 

तुर्की: जंगल में लगी आग से 2 लोगों की मौत, पश्चिमी क्षेत्रों में तबाही के बाद 10 संदिग्ध गिरफ्तार 

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिमी तटीय प्रांत इज़मिर में आग की घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो चुकी है. आग बुझाने वाली टीमों ने विमानों और हेलीकॉप्टरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उच्च तापमान, तेज हवाएं और कम नमी के कारण आग तेजी से फैल गई. इस मामले में अधिकारियों ने 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
तुर्की के जंगल में लगी आग.
तुर्की के जंगल में लगी आग.

तुर्की में पिछले एक हफ्ते के दौरान फैली जंगल की आग को लेकर तुर्की अधिकारियों ने दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. संदिग्धों के पकड़े जाने के बारे में तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने शुक्रवार को दी है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पश्चिमी तटीय प्रांत इज़मिर में आग की घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो चुकी है. आग बुझाने वाली टीमों ने विमानों और हेलीकॉप्टरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उच्च तापमान, तेज हवाएं और कम नमी के कारण आग तेजी से फैल गई.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जांच में पता चला है कि 26 जून से शुरू हुई 65 आग की घटनाओं में से कुछ की शुरुआत जंगल क्षेत्रों के पास वेल्डिंग, कृषि मशीनरी के इस्तेमाल और बगीचों के कचरे को जलाने के कारण हुई. इन आग की घटनाओं ने न केवल जंगलों को नष्ट किया, बल्कि आवासीय क्षेत्रों, बुनियादी ढांचे और कृषि भूमि को भी भारी नुकसान पहुंचाया है.

आंतरिक मंत्री येरलिकाया ने बताया कि दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 15 अन्य संदिग्धों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.

Advertisement

इसके अलावा वन मंत्री इब्राहीम यूमकली ने कहा कि शुक्रवार को जिन दस प्रमुख आग की घटनाओं से टीमें जूझ रही थीं, उनमें से नौ पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है. हालांकि, दक्षिण पूर्वी प्रांत हाताय में लगी आग को काबू में लाने के प्रयास रात भर जारी रहेंगे.

वहीं, तुर्की के आपदा और आपातकाल प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के अनुसार इस साल अब तक 96 जंगल की आग ने 49,652 हेक्टेयर से अधिक भूमि को नष्ट कर दिया है. ये आंकड़ा सोमवार तक 19,000 हेक्टेयर था जो आग के तेजी से प्रसार को दिखाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement