हाल ही में खबर आई कि सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के लोगों को कुछ तरीके के वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है. इसके बाद ऐसी रिपोर्टें आने लगी कि भारतीयों के लिए सऊदी अरब की यात्रा पर प्रतिबंध लग गया है. लेकिन ये रिपोर्टें पूरी तरह से गलत हैं क्योंकि सऊदी सरकार ने इस मामले में कोई नॉटिफिकेशन जारी नहीं किया है. हज के दौरान सऊदी अरब अकसर भीड़भाड़ को देखते हुए अल्पकालिक वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगा देता है और हज खत्म होते ही ये प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं.
हालांकि, ये यात्रा प्रतिबंध उन लोगों पर नहीं लगा है जो हज वीजा पर हज के लिए सऊदी अरब गए हैं. सऊदी अरब के इस कदम का उद्देश्य हज सीजन में मक्का और मदीना में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश करने और उन्हें बिना हज परमिट हज से रोकना है.
बताया जा रहा है कि भारतीयों के सऊदी का वीजा मिलने पर लगा अस्थायी प्रतिबंध जून के मध्य तक जारी रहेगा जब तक कि हज पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता.
इन वीजा पर सऊदी ने लगाया है टेंपररी बैन
सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत 14 देशों के लोगों को उमराह, बिजनेस और फैमिली विजिट वीजा जारी करने पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है. दरअसल, हज सीजन में हज परमिट न मिलने पर इन वीजा के जरिए सऊदी अरब पहुंच जाते थे और अनाधिकृत रूप से मक्का में हज करते थे.
पिछले साल अनाधिकृत रूप से बड़ी संख्या में लोगों ने हज किया था. भयंकर गर्मी और ताप से तब 1,300 से अधिक हाजियों की जान चली गई.
अनाधिकृत रूप से हज के लिए गए हाजी सरकार की तरफ से की गई व्यवस्थाओं का लाभ नहीं उठा पाए और गर्मी से कइयों की जान चली गई. इसे लेकर सऊदी अरब की काफी आलोचना हुई कि उसने हाजियों को गर्मी से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे. इस अव्यवस्था को रोकने के लिए इस बार सऊदी ने काफी अच्छी व्यवस्था की थी ताकि अनाधिकृत लोग हज के लिए मक्का न आ सकें.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि वो कड़े वीजा नियम लागू करें ताकि अवैध तरीके से कोई भी हज न कर पाए.
भीषण गर्मी में पांच दिनों तक चलती है हज यात्रा
हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है. इस्लाम में आर्थिक और शारीरिक रूप से सक्षम सभी मुसलमानों के लिए हज करना अनिवार्य माना गया है.
हज इस्लामिक के 12वें महीने धू अल-हिज्जा में मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर चंद्रमा से संचालित होता है इसलिए हज की तिथियां हर साल बदलती रहती है. पिछले साल की तरह इस साल भी हज भीषण गर्मी में पड़ा. इस साल हज 4 जून से शुरू हुआ है जो पांच दिनों बाद 9 जून, सोमवार को खत्म हो रहा है.
हज यात्रा के दौरान हाजियों को ज्यादातर समय खुले में रहना पड़ता है. भीषण गर्मी में खुले में हज करना कई हाजियों के लिए जानलेवा साबित होता है.