पंजाबी सिंगर संतिदर सरताज का 17 अप्रैल को अमेरिका के हॉस्टन में होने वाला कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. राज्यसभा सांसद केएल मीना ने गृहमंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिख इस कॉन्सर्ट को कैंसिल करवाने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस कार्यक्रम का आयोजन ISI एजेंट रेहान सिद्दीकी द्वारा किया गया है.
अब जानकारी के लिए बता दें कि रेहान सिद्दीकी वही शख्स है जिसे भारत ने साल 2020 में ब्लैकलिस्ट कर दिया था. पता चला था कि रेहान कॉन्सर्ट के जरिए जो भी पैसा कमाता है, फिर उसका इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों में करता है. कश्मीर पर प्रोपेगेंडा चलाने में भी इसका नाम आया है. इन्हीं सब कारणों की वजह से राज्यसभा सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी.
इससे पहले मुंबई बीजेपी प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने भी ये मुद्दा उठाया था. उनकी तरफ से भी सरताज का कॉन्सर्ट कैंसिल करने की मांग हुई थी. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब रेहान सिद्दीकी को लेकर बवाल हुआ हो. दो साल पहले भी ये मुद्दा उठाया गया था जब कई बॉलीवुड स्टार उस कार्यक्रम में परफॉर्म करने वाले थे जिसका आयोजक रेहान सिद्दीकी था.
तब शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई थी और गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. उस समय गृह मंत्रालय की तरफ से ही ये जानकारी दी गई थी कि रेहान सिद्दीकी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. ये भी अपील की गई थी कि सभी बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर खुद को ऐसे तमाम कार्यक्रमों से दूर रखें जिनका देश विरोधी गतिविधियों से कनेक्शन है.
वैसे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का भी दो साल पहले अमेरिका में एक कॉन्सर्ट होना था. उस समय एक्टर ने खुद अपना वो कॉन्सर्ट इसलिए कैंसिल किया था क्योंकि उसका आयोजक रेहान सिद्दीकी था.