देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है. इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कई देशों के अपने समकक्ष लोगों से फोन पर बातचीत की और कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के तरीकों पर चर्चा की. जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री ने ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ अलावी और सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा सऊद अल-फैजल से फोन पर बातचीत कर उनके देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय का खयाल रखने के लिए दोनों का शुक्रिया अदा किया है.
गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा सऊद अल-फैजल से भी फोन पर बातचीत की. विदेश मंत्री ने उनके देश में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों का खयाल रखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने अरब के विदेश मंत्री से स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर भी चर्चा की. विदेश मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत सऊदी अरब का एक विश्वसनीय भागीदार बना रहेगा.
Appreciated the very warm conversation with HH Prince Faisal, FM of #SaudiArabia. Thanked him for taking care of the Indian community there. Discussed our shared interest in ensuring health and food security. India will remain a reliable partner.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 23, 2020
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस बातचीत को लेकर अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैजल से बहुत आत्मीय बातचीत हुई. वहां भारतीय समुदाय की देखभाल करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में हमारे साझा हितों पर बात हुई. भारत भरोसेमंद सहयोगी रहेगा."
आपको बता दें कि इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कई अन्य लोगों से भी गुरुवार को फोन पर बातचीत की है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा भी की है. विदेश मंत्री जयशंकर ने ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ अलावी से भी बात की है. अलावी से भी उन्होंने बाद भारत के लोगों की देखभाल को लेकर ही की है.
Very pleased to speak with FM Yusuf Alawi. Appreciated #Oman’s taking care of the Indian community there. As trusted partners, assured him of India’s support in the collective fight against #coronavirus.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 23, 2020
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, "विदेश मंत्री यूसुफ अलावी से बात करके अत्यंत प्रसन्नता हुई. वहां भारतीय समुदाय की देखभाल करने के लिए ओमान की सराहना की. विश्वस्त साझेदारों के तौर पर कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में उन्हें भारत के सहयोग का भरोसा दिलाया."
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
एस जयशंकर के एक अन्य ट्वीट के मुताबिक उन्होंने अमेरिकी विदेशी मंत्री माइक पोम्पियो से भी बात की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो से बातचीत करना सुखद रहा. कोरोना वायरस से निपटने के हमारे तरीकों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर चर्चा की. अफगानिस्तान के हालात पर भी चर्चा की."
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
विदेश मंत्री का अगला ट्वीट बताता है कि उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी गुरुवार को बात की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से अच्छी बातचीत हुई. आगामी ब्रिक्स विदेश मंत्री सम्मेलन पर चर्चा की. अफगानिस्तान के संबंध में हालिया घटनाक्रम का भी जायजा लिया. कोरोना वायरस पर हमारा सहयोग हमारी विशेष दोस्ती को झलकाता है."