पाकिस्तान के पेशावर में हुए ब्लास्ट के बाद बलूचिस्तान में बड़ा धमाका हुआ है. क्वेटा में हुए इस धमाके में कम से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि घायल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
क्वेटा के पुलिस लाइन एरिया में ये ब्लास्ट हुआ है. राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में कम से कम 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' के मुताबिक, घटनास्थल पर बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे ईधी कार्यकर्ता जीशान अहमद ने बताया कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हालांकि अबतक पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है. फिलहाल विस्फोट की प्रकृति स्पष्ट नहीं है.
TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने रविवार को बयान जारी कर ली है. बयान में कहा गया है कि ब्लास्ट के जरिए सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था.
PSL मैच को बीच में रोका गया
क्वेटा के मूसा चौक पर हुए विस्फोट के बाद पीएसएल मैच को रोक दिया गया है. आज क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच था. हालांकि इसे बीच में ही रोक दिया गया.
पेशावर ब्लास्ट में हुई 100 से ज्यादा की मौत
बता दें कि इससे पहले पेशावर के पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था. इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए. इसके अलावा 220 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए, जिनका लेडी रीडिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिदायीन हमले को अंजाम देने वाले शख्स ने खुद को भी उड़ा लिया था. उसका सिर भी मस्जिद परिसर में पड़ा मिला था. पेशावर के पुलिस प्रमुख मुहम्मद एजाज खान ने कहा कि धमाके के शिकार लोगों में से 90 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी थे, जिनमें से 300 से 400 के बीच परिसर की मस्जिद में नमाज के लिए एकत्र हुए थे.