scorecardresearch
 

उत्‍तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से संपर्क के लिए बने कार्यालय को उड़ाया, बढ़ा तनाव

इसे अंतर-कोरियाई रिश्तों को बहाल करने के लिए उदार दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के प्रयासों को एक गंभीर झटका माना जा रहा है.

Advertisement
X
अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय की इमारत को बम से उड़ाया (फोटो-AP)
अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय की इमारत को बम से उड़ाया (फोटो-AP)

  • अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय की इमारत उड़ाई
  • उत्‍तर और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव गहराया

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अपनी सीमा के भीतर अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय की इमारत को ध्वस्त कर दिया. साथ ही दक्षिण कोरिया के साथ सभी संचार माध्यम काटने की भी बात कही है. उत्तर कोरिया के इस कदम के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है.

प्योंगयांग की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने कहा कि उत्तर कोरिया ने ''लोगों के मन में बसे मैल को निकालने के लिए और जिन लोगों ने इस मैल को आश्रय दिया है, उनके अपराधों की बड़ी कीमत चुकाने के मकसद से” इस कार्यालय को ध्वस्त किया है.

ये भी पढ़ें-सरहद पर नहीं चली गोली, कंटीले तार वाले लाठी-डंडों से किया चीनी सैनिकों ने हमला

बहरहाल, एजेंसी का इशारा उन लोगों की तरफ था जो उत्तर कोरिया छोड़कर दूसरी तरफ चले गए हैं और सीमा पार से प्योंगयांग के खिलाफ गुब्बारों पर चिपकाकर पर्चे भेजते हैं. दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया के सीमावर्ती कस्बे केसोंग में स्थित उस भवन को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.49 बजे ध्वस्त कर दिया गया. हालांकि उसने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी.

Advertisement

यह अंतर-कोरियाई रिश्तों को बहाल करने के लिए उदार दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के प्रयासों को एक गंभीर झटका माना जा रहा है.

दक्षिण कोरिया सरकार की तरफ से जारी वीडियो में भवन के एक कॉम्पलेक्स से धुआं उठता दिख रहा है. यह इलाका अब बंद हो चुके औद्योगिक पार्क का हिस्सा है. यहीं पर संपर्क कार्यालय स्थित है. केसीएनए ने भी इस बारे में विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है कि कार्यालय को ध्वस्त कैसे किया गया, लेकिन कहा कि इसे बड़े विस्फोट के साथ बुरी तरह तबाह किया गया.

इस घटना को लेकर दक्षिण कोरिया ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि अगर उत्तर कोरिया ने कोई और प्रतिकूल कदम उठाए तो उसके नतीजे बुरे होंगे.

ये भी पढ़ें- LAC पर हिंसक झड़प, भारत के तीन जांबाज शहीद, पांच चीनी सैनिक भी ढेर

अमेरिका से छूट पाने में विफल रहने पर दक्षिण कोरिया पर दबाव बनाने का लंबा रिकॉर्ड रखने वाले उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में बार-बार दक्षिण कोरिया पर आक्रोश जाहिर किया है जिसने द्विपक्षीय संबंधों को मानने से इनकार किया है और दल बदलुओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पर्चे भेजे जाने को रोकने में अक्षम रहा है.

कार्यालय को ध्वस्त किए जाने से कुछ घंटे पहले उत्तर कोरिया की सेना ने उन क्षेत्रों में प्रवेश की चेतावनी दी थी जिनका अंतर-कोरियाई शांति समझौतों के तहत विसैन्यकरण किया गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि यह भूमि और समुद्री सीमाओं के पास दक्षिण कोरिया के लिए सुरक्षा के खतरे पैदा कर सकता है.

Advertisement
Advertisement