युवाओं के आक्रोश के सामने झुकी नेपाल की सरकार (Photo: PTI) Nepal Gen-Z Revolution: नेपाल में बीते दिन से हिंसा, पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ का दौर जारी है. सोशल मीडिया बैन के ख़िलाफ़ युवाओं के प्रदर्शन ने ओली सरकार को पूरी तरह से हिला दिया. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है.
हिंसक प्रदर्शन में अब तक 22 लोगों की मौत और 400 से ज्यादा घायल हो गए. आज (मंगलवार) को भी Gen-Z का प्रदर्शन सुबह से जारी है. राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
कर्फ्यू और सुरक्षा के सख्त इंतजामों के बावजूद विरोध प्रदर्शनों का दायरा बढ़ता जा रहा है और राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है.
देश में वैकल्पिक सरकार और नए नेतृत्व की मांग उठ रही है. भारत ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है. काठमांडू के हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया.
नेपाल में Gen-Z के आंदलनों से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं- नेपाल में युवाओं का बवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के हालात पर जिंता जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने पर आज सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा हुई. नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है. मुझे इस बात का दुःख है कि कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है. नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति का समर्थन करने की अपील करता हूं."
गुजरता के भावनगर के नारी गांव से श्रद्धालु नेपाल यात्रा पर गए थे. वर्तमान में वहां भारी हिंसा और अफरा-तफरी के बीच फंस गए हैं. इसकी जानकारी स्थानीय कॉरपोरेटर को मिलते ही उन्होंने सभी फंसे हुए लोगों का हालचाल जाना. कॉरपोरेटर उपेंद्रसिंह ने तुरंत स्थानीय विधायक जीतुभाई वाघाणी को इसकी सूचना दी. विधायक ने सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने फंसे हुए लोगों से फोन पर बात की और मुख्यमंत्री को जानकारी देकर भारत सरकार को भी अवगत कराया.
(इनपुट: बृजेश दोशी)
थल सेनाध्यक्ष अशोक राज सिगडेल ने सभी पक्षों से बातचीत का आह्वान किया है. मंगलवार रात एक वीडियो संदेश के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, थल सेनाध्यक्ष सिगडेल ने गेंजी पीढ़ी आंदोलन के लिए सभी पक्षों से बातचीत का आह्वान किया. उन्होंने कहा, "मैं आंदोलनकारी समूहों से अपने सभी आंदोलन कार्यक्रमों को स्थगित करने और स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए बातचीत करने का आह्वान करता हूं."
काठमांडू के मेयर बालेन शाह का कहना है कि जब तक संसद भंग नहीं होती तब तक कोई वार्ता नहीं होगी. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि नेपाली सेना के साथ वार्ता के लिए तैयार रहे लेकिन उससे पहले संसद भंग करनी होगी.

नेपाल में कल से ही युवाओं का भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन जारी है. जो तस्वीरें वहां से सामने आईं हैं, वो वहां के हिंसक प्रदर्शन के भयावह को साफ दर्शा रही हैं.






नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं और इसका असर भारत के सीमांत क्षेत्र पर भी दिख रहा है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सटे नेपाल के दार्चुला और बैतड़ी में भी सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए.
नेपाल की स्थिति को देखते हुए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है. काली नदी के आसपास लगातार कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है और सीमा पार जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है. पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि सीमा के सभी थाने और चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. फिलहाल सीमा पर कोई असामान्य गतिविधि नहीं मिली है.
इनपुट: अंकित शर्मा
नेपाल में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. धनगढ़ी में प्रदर्शनकारियों ने जेल का फाटक तोड़ दिया. जिसके बाद सैकड़ों कैदी जेल से फ़रार हो गए.
इनपुट: अभिषेक वर्मा
नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगदेल थोड़ी देर में देश को संबोधित करने वाले हैं.
इनपुट: आशुतोष
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने Gen Z प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो भी मांग है, उसे बातचीत और चर्चा से शांति से हल करें. सब पक्षों को शांति और लोकतंत्र के लिए मिलकर समस्या सुलझानी चाहिए.

नेपाल में सिमरिक एयरलाइंस के ऑफ़िस में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. इस एयरलाइन को एक हेलीकॉप्टर ऑपरेटर के रूप में संचालित किया जाता है. नेताओं को हेलीकॉप्टर मुहैया कराए जाने के आरोप में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा कंपनी पर फूटा है.
नेपाल के पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने बुरी तरह से पिटाई कर उनके घर में आगजनी की थी. इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गई थीं.
रवि लक्ष्मी का पारिवारिक पृष्ठभूमि नेवार समाज से जुड़ा है, जो नेपाल का एक प्रमुख समुदाय है. उन्हें अक्सर झलनाथ खनाल के साथ विभिन्न आयोजनों और सामाजिक कार्यों में देखा जाता रहा है.
नेपाल की सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि Gen-Z आंदोलन के दौरान लोगों की जान गई और बहुत नुक़सान हुआ - इस पर हमें दुख है. हम देश की रक्षा, एकता और लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं. सेना घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करती है.
सेना ने लोगों से अपील की है कि वे इस तनावपूर्ण स्थिति में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चीजों की रक्षा करें और शांति बनाए रखें.

इनपुट: श्रेया
नेपाल में युवाओं के आंदोलन ने सरकार के सर्वोच्च नेताओं को भी इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. भारत भी नेपाल की स्थिति पर क़रीब से नज़र बनाए हुए है. लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने स्निफर डॉग तैनात किए हैं.
इनपुट: अभिषेक वर्मा
काठमांडू के मेयर ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे को जीत बताते हुए प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा तक राष्ट्रपति की ओर से स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि, राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शनकारी शांत क्यों नहीं हो रहे हैं, आप रोहित कुमार सिंह की ग्राउंड जीरो से देखें ये रिपोर्ट.
नेपाल में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. प्रदर्शनकारियों और विपक्षी दलों की ओर से बालेन शाह को प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग तेज होते जा रही है. इस बीच भारत में नेपाल दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली में नेपाल का दूतावास बाराखंभा रोड पर स्थित है.
इनपुट: संजय शर्मा
बीते चार सालों में भारत के कई पड़ोसी मुल्कों में तख्तापलट हुआ है. इनमें अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद अब नेपाल भी शामिल हो गया है. पड़ोसी मुल्कों की तख्तापलट की कहानी आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - भारत के चार पड़ोसी देशों में जन आक्रोश के आगे झुकी सरकार
बिहार में पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर से सटे नेपाल के बीरगंज में आज सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है. प्रशासन ने हिंसक प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए पूरे शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया.
इनपुट: रोहित सिंह
नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
राजधानी काठमांडू की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा है. पुतलीसडक में जुलूस मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारी पुलिस के दंगा निरोधक उपकरण के साथ मार्च करते नज़र आए.





इनपुट: अमित भारद्वाज
नेपाल के धनगढ़ी में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की. कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी घुसे और जमकर तोड़फोड़ की.
इनपुट: अभिषेक
युवाओं के प्रदर्शन को बढ़ावा देने वाली NGO 'हामी नेपाल' ने एक बार फिर से प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. हामी नेपाल ने कहा कि सरकार पहले ही गिर चुकी है. अब समय आ गया है कि हम वापस हो जाएं और इस विनाश का अंत करें. हिंसा को लेकर उठाए गया हर एक कदम और कीमती जान को खोना और दर्द लाएगा. आखिरी में वो हम ही होंगे जो इससे पीड़ित होंगे.
इनपुट: श्रेया
नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान मंत्रिपरिषद तब तक काम करती रहेगी जब तक नई मंत्रिपरिषद का गठन नहीं हो जाता.

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और विदेश मंत्री आर्जू राणा देउबा पर हमला किया और पूरी तरह से पिटाई की. इसके अलावा, दिन में पहले प्रदर्शनकारियों ने उप प्रधानमंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को भी पीटा था.
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए फ़ोन नंबर्स जारी किए हैं. लोगों से अनुरोध किया गया कि आपात स्थिति या किसी तरह की सहायता आवश्यकता होने पर इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं - +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134.

राजधानी काठमांडू के कालीमाटी इलाके में हिंसक झड़प के दौरान पुलिस फायरिंग में दो युवा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कालीमाटी पुलिस सर्कल पर पथराव और आगजनी की. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी हमले का शिकार हुए. इलाके में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती कर दी गई है.
इनपुट: पंकज दास
नेपाल में मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान को रद्द कर दिया है. दिल्ली–काठमांडू–दिल्ली रूट पर चलने वाली उड़ानें AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 आज रद्द कर दी गई हैं.
पड़ोसी मुल्क नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. काठमांडू आने-जाने वाली सभी उड़ानें अभी के लिए रोक दी गई हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि ताजा जानकारी के और सलाह के लिए हमारे आधिकारिक चैनल्स देखते रहें.

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति के सहयोगी ने यह जानकारी दी. पौडेल ने नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर Gen-Z प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि संयम बरतें और शांति रखें. क्योंकि मांगें पूरी हो चुकी हैं. आपके शहीदों के जवाब में पहले ही इस्तीफा आ चुका है. अब समय है कि देश का नेतृत्व करने का. आपकी पीढ़ी को ये करना होगा, इसके लिए तैयार रहें. साथ ही, सेना प्रमुख से बातचीत करने के लिए भी तैयार रहें. लेकिन याद रहे, किसी भी बातचीत से पहले संसद को भंग करना ज़रूरी है.

नेपाल में सोमवार सुबह से जारी उग्र आंदोलन के बीच पहली बार शांति की अपील सामने आई है. नेपाल के सुरक्षा प्रमुखों और सरकार के मुख्य सचिव ने संयुक्त रूप से युवाओं से अपील की है कि वे संयम बरतें और देश में शांति बनाए रखें.
इस अपील में नेपाली सेना के प्रधान सेनापति, नेपाल पुलिस के प्रमुख, सशस्त्र प्रहरी बल के प्रमुख और मुख्य सचिव शामिल रहे.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रदर्शनकारी उनके कार्यालय 'सिंह दरबार' में भी प्रवेश कर गए. यहां तक कि संसद को भी प्रदर्शनकारियों ने कब्जे में ले लिया है.





नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया. बीते दिन सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी लगातार उनके इस्तीफा की मांग कर रहे थे. इस बीच देश के कई हिस्से में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.

काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के भीतर प्रवेश कर दोनों सदनों में आग लगा दी. पूरा संसद भवन अब प्रदर्शनकारियों के कब्जे में है.
नेपाल में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं और नेताओं पर दबाव गहराता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों के डर के चलते मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा मधेश, लुम्बिनी, गंडकी और सुदूर पश्चिम प्रदेश के कई मुख्यमंत्री दफ्तर प्रदर्शनकारियों के कब्जे में आ गए हैं. राजधानी और विभिन्न प्रदेशों में प्रदर्शनकारी पथराव और घेराव कर रहे हैं. लगातार बढ़ती हिंसा और अस्थिरता के बीच राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है.
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के विरोध में युवा सड़कों पर उतर आए. सरकार ने बाद में यह फैसला वापस ले लिया, लेकिन युवाओं में गुस्सा और असंतोष अभी भी बना हुआ है. वे यहां आगजनी-तोड़फोड़ कर रहे हैं. तस्वीरों में नेपाल के मौजूदा हालात देख सकते हैं.
काठमांडू के दक्षिण में भैसेपाटी मंत्री आवास से लगभग दर्जन भर हेलिकॉप्टर उड़ान भरकर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे हैं. प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया के जरिए अपील कर रहे हैं कि हवाई अड्डे के पास पटाखे और ड्रोन का इस्तेमाल करके विमानों को उड़ान भरने से रोका जाए. वे यह भी कह रहे हैं कि उड़ते हुए विमानों की ओर लेजर लाइट दागी जाए.
विमानों के लिए हवाई अड्डे पर लैंड करना कठिन हो गया है. इसमें हिमालय एयरलाइंस का एयरबस 319 भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पहले बीजिंग की यात्रा के दौरान किया था. दिल्ली से काठमांडू आने वाली इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें भी लैंड करने के लिए इंतजार कर रही हैं.

हाल ही में काठमांडू से सिर्फ दो विमान उड़ान भर पाए हैं. एक थाई एयरवेज का विमान बैंकॉक और दूसरा चीनी विमान ग्वांगझोउ चीन के लिए रवाना हुआ है.
नेपाल में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाली सेना के प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल से स्थिति नियंत्रित करने के लिए बातचीत की. सेना के सूत्रों के अनुसार, सेना प्रमुख ने ओली को सत्ता छोड़ने की सलाह दी. सेना ने कहा कि बिना सत्ता छोड़े हालात को संभालना मुश्किल है.
पीएम ओली ने अपने और अन्य मंत्रियों की सुरक्षित निकासी के लिए सेना की मदद भी मांगी है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास से सुरक्षित बाहर निकलने की भी अपील की. राजनीतिक संकट के बीच सेना ने स्थिति संभालने की तैयारी कर रही है.
नेपाल में आंदोलन लगातार हिंसक और व्यापक होता जा रहा है, कई शीर्ष नेताओं के घर और दफ्तरों को निशाना बनाया जा रहा है.
- काठमांडू, डाल्लु: पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर पर आगजनी.
- भक्तपुर, बालकोट: प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी आवास को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.
- झापा, बिरतामोड़: प्रदर्शनकारियों ने कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में आग लगा दी.
काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है. सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सुरक्षा कारणों से यह बड़ा कदम उठाया गया है. हवाई अड्डे पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और मंत्रियों को सेना के हेलीकॉप्टरों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.
नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच झापा जिले के बिराटमोड़ में कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.

नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बीच काठमांडू स्थित हिल्टन होटल प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार बन गया. भीड़ ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह होटल नेपाल के एक राजनीतिक नेता की संपत्ति है.

नेपाल में हालात बिगड़ने के बीच त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की तैयारी की जा रही है. मंत्रियों को उनके आधिकारिक आवासों से सेना के हेलिकॉप्टरों के जरिए एयरपोर्ट लाया जा रहा है. पांच हेलिकॉप्टरों के जरिए मंत्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री को भी उनके आधिकारिक आवास से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी चल रही है. राजधानी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच Gen-Z क्रांतिकारी नेता, मंत्रियों को भी निशाना बना रहे हैं. यहां तक कि राष्ट्रपति के निजी आवास तक पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया. पूर्व पीएम प्रचंड के घर पर भी आगजनी की गई. अब तक इन नेताओं के घरों को निशाना बनाया गया है. इस बीच शेखर कोइराला ने अपने गुट के मंत्रियों से ओली सरकार से इस्तीफा देने की अपील की. वहीं नेपाली कांग्रेस के गगन थापा गुट ने अब तक इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं लिया.
- पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' का निवास
- विदेश मंत्री अर्जु राणा देउवा का घर
- यूएमएल नेता महेश बस्नेत का घर
- काठमांडू स्थित नेपाली कांग्रेस पार्टी का कार्यालय
- पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक का निवास
- प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा का घर
- राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल का निजी आवास
- दूरसंचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ का निवास

नेपाल में सोमवार को हुई हिंसक झड़पों के बाद मंगलवार को काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों के विभिन्न इलाकों में प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया है. काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने रिंग रोड क्षेत्र के भीतर सुबह 8:30 बजे से अनिश्चितकाल तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की.
यह पाबंदी रिंग रोड के भीतर के सभी इलाकों पर लागू होगी, जिनमें बलकुमारी ब्रिज, कोटेश्वर, सिनामंगल, गौशाला, चाबहिल, नारायण गोपाल चौक, गोंगाबू, बालाजू, स्वयम्भू, कलंकी, बल्खु और बागमती ब्रिज शामिल हैं.
ललितपुर जिला प्रशासन कार्यालय ने मंगलवार को सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया. मुख्य जिला अधिकारी सुमन घिमिरे ने बताया कि यह आदेश वार्ड 2, 4, 9, 18 और 25 के कुछ हिस्सों में लागू होगा, जिनमें भैसेपाटी, सानेपा और च्यासल शामिल हैं.
नेपाल में Gen-Z आंदोलन ने नया मोड़ ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने कम्युनिस्ट पार्टी मुख्यालय पर धावा बोलकर वहां लगे हथौड़ा-हंसिया के प्रतीक चिह्न को नीचे गिरा दिया.

काठमांडू में विरोध प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में आग लगा दी.
नेपाल में जारी आंदोलन को बड़ा राजनीतिक समर्थन मिल गया है. राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 21 सांसदों ने सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला किया है. रवि लामिछाने के नेतृत्व में पहली बार चुनाव जीतकर आई यह पार्टी शुरू से ही विरोध प्रदर्शनों के साथ खड़ी रही है. पार्टी का कहना है कि मौजूदा हालात में संसद भंग कर नए चुनाव कराए जाएं ताकि जनता को सही विकल्प मिल सके. यह कदम ओली सरकार पर भारी दबाव बढ़ाने वाला माना जा रहा है.
काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर कब्जा कर लिया है. भीड़ ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर तैनात किए गए हैं लेकिन गुस्साई भीड़ को काबू में लाने में कठिनाई हो रही है.
नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्रदर्शन हिंसक हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों का पीछा किया और उन पर पथराव किया. हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. ये विरोध प्रदर्शन कथित भ्रष्टाचार और सरकार की नीतियों के खिलाफ जारी हैं.
नेपाल में सोमवार को हुए Gen-Z प्रदर्शनों के दौरान युवाओं की मौत के बाद पानी आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के बाद सरकार में बने रहना उचित नहीं है. इस्तीफा पत्र में यादव ने युवाओं को अपना सबसे बड़ा समर्थक बताया और कहा कि वही उनकी ऊर्जा और उत्साह का स्रोत हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन द्वारा किए गए दमन का विरोध करते हुए Gen-Z आंदोलन के समर्थन में पद छोड़ने का ऐलान किया. अब तक पांच मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं.
नेपाल में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान किया है. ओली ने कहा कि वे हालात का आकलन करने और सार्थक समाधान तलाशने के लिए संबंधित दलों से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि इस कठिन समय में सभी भाइयों और बहनों से धैर्य और संयम की अपेक्षा है.

नेपाल के परसा बीरगंज में जिलाधिकारी ने बीते दिन से लागू कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर आज शाम 6 बजे तक कर दी है. प्रशासन का कहना है कि यह कदम हालात काबू में रखने के लिए उठाया गया है. हालांकि कर्फ्यू के बावजूद दूसरे दिन भी आंदोलन उग्र बना हुआ है. विरोध प्रदर्शनों का दायरा नेपाल के कई नए इलाकों तक फैल गया है जिससे तनाव और बढ़ गया है.
नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बीच स्थिति और बिगड़ गई है. बालकोट, भक्तपुर स्थित प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के घर के पास गोली चलने की घटना सामने आई है. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. राजधानी और आसपास के इलाकों में पहले से तनावपूर्ण माहौल इस घटना के बाद और गंभीर हो गया है. सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
- प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री रमेश लेखक के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी.
- कीर्तिपुर नगरपालिका भवन को आग के हवाले किया गया.
- नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष और सत्तारूढ़ दल के नेता शेर बहादुर देउवा के घर में आगजनी, कई वाहन तोड़े गए.
- प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली दुबई जाने की तैयारी में, हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय रहने का निर्देश.
- ओली की पार्टी के नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के घर पर पथराव.
- लालितपुर में सीपीएन माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' के निवास पर हमला और आगजनी.
- गृहमंत्री, कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने विरोध के बीच इस्तीफा दिया.
नेपाल में Gen-Z के विरोध प्रदर्शनों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. नए घटनाक्रम में कीर्तिपुर के नया बाजार स्थित नगरपालिका भवन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. आगजनी की इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
नेपाल में केपी ओली सरकार में सहयोगी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. देउवा के निवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर आगजनी की. आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. राजधानी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और प्रशासन अलर्ट पर है.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दुबई जाने की योजना बना रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह इलाज के लिए दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. नेपाल की निजी एयरलाइन हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय रहने के लिए कहा गया है. सरकार में कई मंत्रियों के इस्तीफों के बाद पीएम ओली ने अपने करीबी सहयोगियों के बीच स्थिति का आकलन किया. उन्होंने उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपी है. इस बीच प्रधानमंत्री की दुबई यात्रा की तैयारियों को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जारी है और जनता में भी तनाव बना हुआ है. (इनपुट- पंकज दास)
नेपाल में Gen-Z के युवा विरोध प्रदर्शन में सक्रिय हैं. प्रदर्शनकारियों ने लालितपुर में सीपीएन माओवादी केंद्र के अध्यक्ष और पूर्व पीएम पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' के निवास पर हमला किया और आग लगा दी.
काठमांडू में ओली की पार्टी के नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के जनकपुर स्थित घर पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. यह घटना हाल के विरोध प्रदर्शनों के बीच सामने आई है. पुलिस ने सुरक्षा बल मौके पर तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.
नेपाल में जारी उथल-पुथल के बीच सत्तारूढ़ दल के नेताओं की तरफ से पुलिस से सुरक्षा मांगी जा रही है लेकिन पुलिस ने नेताओं को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा के घर पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सुरक्षा कारणों से स्थगित हो गई है. देउवा के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा लग गया है.
नेपाल की ओली सरकार में अस्थिरता का दौर जारी है. Gen-Z के प्रोटेस्ट के बीच एक और मंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया है. ओली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे प्रदीप पौडेल ने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह देश में लगातार हो रहे प्रोटेस्ट के बाद कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले तीसरे मंत्री हैं. इससे पहले नेपाल के गृहमंत्री और कृषि मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया था.
नेपाल के प्रमुख शहरों की सड़कें रणक्षेत्र बन गई हैं. नेपाल पुलिस की फायरिंग में 20 लोग मारे गए. नेपाल के इन युवाओं को एक मंच पर लाने के लिए हामी नेपाल नाम का एक संगठन काम कर रहा है. इस संगठन के कर्ताधर्ता हैं सुदन गुरुंग.
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी: 'हम मुट्ठियां भींचेंगे...', कौन है 36 साल का नौजवान सुदन गुरुंग जिसने नेपाली युवाओं के गुस्से को आंदोलन में बदल दिया
काठमांडू में विरोध प्रदर्शनों के बीच सूचन एवं संचार मंत्री के निजी निवास पर प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. आरोप है कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के फैसले में मंत्री की अहम भूमिका रही, जिसके चलते यह हमला किया गया.
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं और आग बुझाने की कोशिश शुरू की. हालांकि कर्फ्यू लागू होने के बावजूद शहर के कई इलाकों में प्रदर्शन जारी हैं. राजधानी में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं और प्रशासन अलर्ट पर है.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. गृहमंत्री के बाद अब कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने भी इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को हुई हिंसक घटनाओं और सरकार द्वारा किए गए दमन के विरोध में उन्होंने पद छोड़ा है. रामनाथ अधिकारी नेपाली कांग्रेस के कोटे से ओली मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे. उनके इस्तीफे को सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इससे भीतर की असहमति और खुलकर सामने आ गई है.
नेपाल में युवाओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कर्फ्यू आदेशों को नजरअंदाज करते हुए प्रदर्शनकारी संसद भवन के सामने और कालनकी सहित कई इलाकों में डटे हुए हैं. मंगलवार को भी नई बनश्वर और काठमांडू घाटी के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे. यह विरोध सोमवार को हुए प्रदर्शनों और सरकार की सख्ती के बाद भी लगातार जारी है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर रखा है.
नेपाल में सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फिर से शुरू कर दिए गए हैं. लोग अब इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
काठमांडू में बनश्वर संसद मार्ग पर नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. संसद भवन के सामने जुटे प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेल दिया गया है. लगातार बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने सख्ती दिखाई है. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है.
काठमांडू में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाल आर्मी के रिटायर्ड कर्नल मधव सुंदर खड़्गा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे बीते छह महीने से भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान में सक्रिय थे. कर्नल खड़्गा ने बताया कि उनका बेटा कल उनके साथ था लेकिन बाद में संपर्क टूट गया.
कई बार फोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला और शाम चार बजे के बाद मोबाइल बंद हो गया. उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और राष्ट्रपति से मौजूदा सरकार को तुरंत भंग करने की मांग की.
नेपाल में सोमवार को सोशल मीडिया साइट्स पर सरकारी बैन के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन ने हालात बिगाड़ दिए. पुलिस की सख्ती में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस पूरे घटनाक्रम के बीच गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया.
पूरी खबर यहां पढ़ें: होम मिनिस्टर का इस्तीफा, 20 की मौत और सोशल मीडिया से बैन हटा... नेपाल में Gen-Z प्रदर्शनकारियों को क्या हासिल हुआ?
काठमांडू में सुबह से कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन हालात अब भी सामान्य नहीं हैं. राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री आवास, सिंहदरबार और संसद भवन के आसपास अगले आदेश तक प्रतिबंधन लागू रहेगी.


वहीं शहर में मौजूद मंत्री निवासों और नेपाली कांग्रेस, यूएमएल तथा माओवादी पार्टी के दफ्तरों के पास सुरक्षा सख्त कर दी गई है। इन इलाकों में आज सुबह सात बजे से रात बारह बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह कदम शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
काठमांडू के संसद भवन के बाहर सुबह से ही भारी प्रदर्शन शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री ओली के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह आंदोलन केवल सोशल मीडिया बैन के खिलाफ नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार, महंगाई और भाई-भतीजावाद जैसे गंभीर मुद्दों पर है. प्रदर्शनकारियों ने साफ किया कि जनता अब इन समस्याओं से तंग आ चुकी है और सरकार से ठोस कदमों की मांग कर रही है. बढ़ती भीड़ के बीच राजधानी का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.