scorecardresearch
 

कनाडा में हिंदू मंदिर पर फिर हमले की धमकी, कनाडाई सांसद ने खालिस्तानियों का Video शेयर कर की एक्शन की मांग

कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में खालिस्तान समर्थक हिंदू मंदिर पर हमले की धमकी दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने खालिस्तानियों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है.

Advertisement
X
खालिस्तान समर्थकों ने दी मंदिर पर हमले की धमकी.
खालिस्तान समर्थकों ने दी मंदिर पर हमले की धमकी.

भारत की कड़ी प्रतिक्रियाओं के बाद भी कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खालिस्तानियों ने एक बार फिर वीडियो जारी कर हिंदू मंदिर पर हमले की धमकी दी है. खालिस्तानियों ने कहा है कि वे रविवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर पर अटैक करेंगे. इस वीडियो को कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने शेयर किया है. उन्होंने खालिस्तानियों की धमकी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कनाडा की पुलिस से इसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.

चंद्र आर्य ने सोशल मीडिया पर कहा है,'कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले सप्ताह खालिस्तान समर्थकों ने सरे बीसी में एक सिख गुरुद्वारे के बाहर सिख परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया. अब ऐसा लगता है कि वही खालिस्तान ग्रुप सरे में हिंदू लक्ष्मी नारायण मंदिर में समस्या खड़ी करना चाहता है. यह सारी चीजें बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किया जा रहा है.' 

हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़े

कनाडाई सांसद ने आगे कहा कि एक टूटे हुए रिकॉर्ड की तरह मैं फिर से कनाडाई अधिकारियों से हस्तक्षेप करने और कार्रवाई करने के लिए कह रहा हूं. पिछले कुछ सालों में हिंदू मंदिरों पर कई बार हमले हुए हैं. हिंदू-कनाडाई लोगों के खिलाफ नफरती अपराध किए जा रहे हैं. इन चीजों को खुले तौर पर और सार्वजनिक रूप से जारी रखने की अनुमति देना स्वीकार्य नहीं है.

Advertisement

कौन हैं चंद्र आर्य?

आपको बता दें कि चंद्र आर्या मूल रूप से कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं. पिछले साल उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जब उन्होंने कनाडा की संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ में बात की थी. कनाडा के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में नेपियन, ओंटारियो के चुनावी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले चंद्र आर्य कर्नाटक के तुमकुरु जिले से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कौसाली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज धारवाड़ से की. 2006 में वह कनाडा आ गये. राजनीति में पदार्पण से पहले, आर्य इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर के अध्यक्ष थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement