scorecardresearch
 

राजमहल छोड़ एक बेडरूम के फ्लैट में पति संग रहने पहुंची ये राजकुमारी!

न्यूयॉर्क जाने से पहले नवविवाहित दंपति टोक्टो के एक अपार्टमेंट में रह रहा था. केई कोमुरो पेशे से एक वकील हैं और अमेरिका के न्यू जर्सी की एक लॉ फर्म में कार्यरत हैं.

Advertisement
X
पूर्व राजकुमारी माको कोमुरो और उनके पति केई कोमुरो (Getty Images)
पूर्व राजकुमारी माको कोमुरो और उनके पति केई कोमुरो (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति के साथ न्यूयॉर्क पहुंचीं जापान की पूर्व राजकुमारी
  • महल छोड़कर एक बेडरूम के फ्लैट में रहेंगी
  • पूर्व राजकुमारी के पति कानूनी फर्म में काम करते हैं

जापान की राजकुमारी माको, पति केई कोमुरो के साथ अमेरिका में रहने के लिए जापान से न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं. 13 घंटे की उड़ान के बाद रविवार को कपल टोक्यो से न्यूयॉर्क पहुंचा.

30 वर्षीय माको ने कॉलेज के दोस्त केई कोमुरो से 8 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद 26 अक्टूबर 2021 को शादी की. इस शादी का काफी विरोध भी हुआ क्योंकि जापानी राजपरिवार में सिर्फ राजकुमारों को आमजनों से शादी करने का अधिकार है. लेकिन राजकुमारी माको ने इस नियम को तोड़कर एक आम शख्स से शादी की.

न्यूयॉर्क जाने से पहले नवविवाहित दंपति टोक्टो के एक अपार्टमेंट में रह रहा था. केई कोमुरो पेशे से एक वकील हैं और अमेरिका के न्यू जर्सी की एक लॉ फर्म में कार्यरत हैं.

जापान की राजकुमारी अपने पति के साथ न्यूयार्क पहुंचीं

न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर दंपति को भारी सुरक्षा के बीच टर्मिनल से निकलते देखा गया. यहां से कपल मैनहटन स्थित घर के लिए रवाना हुआ. मैनहटन के घर को कपल ने 4800 अमेरिकी डॉलर प्रति माह के किराए पर लिया है. यह एक लग्जरी अपार्टमेंट है.

Advertisement

जापान के राजभवन के अधिकारियों के अनुसार, राजकुमारी माको ने राज परिवार से अलग होने पर मिलने वाले 140 मिलियन येन को भी अस्वीकार कर दिया.

पूर्व राजकुमारी महल छोड़कर एक बेडरूम के फ्लैट में रहेंगी

इस महीने की शुरुआत में ये खबर भी आई थी कि कोमुरो न्यूयॉर्क बार एसोसिएशन की परीक्षा में असफल रहे. इसके बाद कोमूरो ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे और दोबारा से परीक्षा में बैठेंगे.

वहीं माको का कहना है कि वह अपने पति का पढ़ाई में हौसला बढ़ाती रहेंगी. वहीं, जापान में हुए एक सर्वे के अनुसार, 80 प्रतिशत जापानी इस शादी का विरोध करते है.

 

 

Advertisement
Advertisement