scorecardresearch
 

'जैसे कि मैं 90's के लाहौर में लौट आई हूं...', इमरान खान की EX-Wife जेमिमा बोलीं

पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति की बात करें तो अभी के लिए वहां पर शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बना दिया गया है. उनके सत्ता में आते ही इमरान खान और उनके करीबियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में मुसीबत कम होने के बजाय इमरान के लिए बढ़ सकती है.

Advertisement
X
जेमिमा गोल्डस्मिथ (फाइल फोटो)
जेमिमा गोल्डस्मिथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा के लंदन के घर के बाहर प्रदर्शन की तैयारी
  • 'जैसे मैं 90 के दशक में लाहौर में वापस आ गई हूं'

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने 17 अप्रैल को ब्रिटेन में उनके घर के बाहर इमरान खान के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन का एक पोस्टर शेयर किया है. जेमिमा ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरे घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, मेरे बच्चों को निशाना बनाना, सोशल मीडिया पर यहूदी विरोधी गालियां देना. यह लगभग ऐसा है जैसे मैं 90 के दशक में लाहौर में वापस आ गई हूं.'

 

उन्होंने कहा कि मेरा पाकिस्तानी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और न ही मेरे बच्चे इससे जुड़े हैं. वे सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं. बता दें कि इमरान खान और जेमिमा साल 1995 में शादी के बाद नौ साल साथ रहने के बाद 2004 में अलग हो गए थे. हालांकि ये भी गौर करने वाली बात है कि जब जेमिमा गोल्डस्मिथ का इमरान खान से तलाक हो चुका है और अब दोनों का एक दूसरे कोई लेना-देना नहीं है तो फिर उनके घर के बाहर इमरान को लेकर प्रदर्शन क्यों हो रहा है?

गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार के इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से बचने के प्रयासों के बावजूद, संयुक्त विपक्ष उन्हें बाहर करने में सफल रहा. 10 अप्रैल को देर रात 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली के 174 सदस्यों ने उनके खिलाफ मतदान किया. जिसके बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने. 

Advertisement


इमरान के समर्थन में आए थे जेमिमा के भाई
 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इमरान के खिलाफ 174 वोट डाले गए. इस वोटिंग के साथ पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है. पाकिस्तान में हुए इस घटनाक्रम के बाद ब्रिटिश फाइनेंसर और पर्यावरणविद् बेन गोल्डस्मिथ उनके समर्थन में आए हैं.

उन्होंने ट्वीट किया कि इमरान खान एक अच्छे व्यक्ति हैं, उन्होंने पर्यावरण के मुद्दे पर अच्छा काम किया है. बेन गोल्डस्मिथ ने ट्वीट किया, 'मेरे जीजाजी एक अच्छे और सम्मानित व्यक्ति हैं, जो केवल अपने देश के लिए अच्छा काम करना की इच्छा रखते हैं. प्रधानमंत्री के रूप में उनका रिकॉर्ड असाधारण है.' उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान का रिकॉर्ड असाधारण था, खासकर पर्यावरण के मुद्दों के संबंध में. बेन, इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा के भाई हैं.


Advertisement
Advertisement