गाजा में इजरायली सुरक्षाबलों के हमले लगातार जारी हैं. आईडीएफ द्वारा बुधवार को किए हमले में 12 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी, उत्तरी गाजा के जबालिया में एक घर, मध्य गाजा के बुरेज एक शिविर को निशाना बनाया.
अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 12 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक हमला उत्तरी गाजा के जबालिया इलाके में स्थित एक घर पर हुआ, जिसमें सात लोग मारे गए हैं. मरने वालों में एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं.
अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, मध्य गाजा में स्थित बुरेज शरणार्थी शिविर में रात को हुए एक अन्य हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. नासेर अस्पताल और यूरोपियन अस्पताल के अनुसार, दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए तीसरे हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. इमरजेंसी वाहनों की लाइट में एक बच्चे का शव ले जा रहे व्यक्ति ने कहा कि क्या आप जश्न मना रहे हैं?, डेढ़ साल से हम मर रहे हैं.
जवाबी कार्रवाई में आतंकी ढेर: IDF
वहीं, इजारयली सेना का कहना है कि उन्होंने हमास के लड़ाकों को खत्म कर दिया है. इजरायली सेना ने कहा कि आतंकवादियों ने रात में बुरेज क्षेत्र से इजरायल पर रॉकेट दागे और उनकी सेना ने जवाब में एक आतंकवादी को निशाना बनाकर हमला किया. वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौत के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराती है, क्योंकि उसके लड़ाके घने रिहायशी इलाकों में काम करते हैं. बिना सबूत दिए सेना का कहना है कि उसने 17,000 आतंकवादियों को मार गिराया है.
रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी
रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने बुधवार को एक बयान में चेतावनी दी कि यदि हमास ने जल्द ही शेष बंधकों को रिहा नहीं किया और इजरायल पर गोलीबारी बंद नहीं की तो उसे गाजा में लंबे वक्त से न देखी गई भयावह मार झेलनी पड़ेगी.'
मारे गए 45 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हवाई और जमीनी हमले में 45,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इसमें कहा गया है कि मृतकों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि मारे गए लोगों में से कितने आतंकवादी थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हजारों लोग तट पर तंबुओं में रहते हैं क्योंकि सर्दियों में भारी बारिश होती है और रात में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस (50 डिग्री फारेनहाइट) से नीचे चला जाता है. साथ ही हाइपोथर्मिया से कम से कम छह शिशुओं और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है.
आपको बता दें कि इजरायल और हमास में युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया. लगभग 100 बंधक अभी भी गाजा में हैं, कम से कम एक तिहाई को मृत माना जाता है.