scorecardresearch
 

'अब छिपने का समय नहीं...', हमास का असली चेहरा बेनकाब, IDF ने जारी की तस्वीर

इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा है कि उन्होंने हमास के प्रोपेगेंडा चीफ अबू ओबैदा की असली पहचान उजागर कर दी है. दावा है कि अबू ओबैदा का चेहरा आजतक किसी ने नहीं देखा था. नकाब से तुम और तुम्हारे संगठन को अब मदद नहीं मिलेगी.

Advertisement
X
नकाब के साथ और नकाब हटाए जाने के बाद अबू उबैदा
नकाब के साथ और नकाब हटाए जाने के बाद अबू उबैदा

इजरायल और हमास की जंग से पूरी दुनिया में खलबली मची है. दोनों ओर के हजारों लोग इस जंग की भेंट चढ़ चुके हैं. जंग शुरू होने के बाद से हमास के आतंक के चेहरे के तौर पर पहचाने जाने वाले नकाबपोश प्रवक्ता की तस्वीरें और वीडियो सभी ने देखे होंगे. लेकिन अब इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हमास के इसी नकाबपोश प्रवक्ता को बेनकाब कर दिया है.

इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा है कि उन्होंने हमास के प्रोपेगेंडा चीफ अबू ओबैदा (Abu Ubaida) की असली पहचान उजागर कर दी है. दावा है कि अबू ओबैदा का चेहरा आजतक किसी ने नहीं देखा था. नकाब से तुम और तुम्हारे संगठन को अब मदद नहीं मिलेगी.

अद्राई ने आगे लिखा कि हमास और आईएसआईएस के लीडर सुरंगों, महिलाओं-बच्चों और नकाब के पीछे छिपना पसंद करते हैं. ये नकाब आपकी मदद नहीं करेगा.

अबू उबैदा हमास की मिलिट्री विंग अल-कासम ब्रिगेड का प्रवक्ता है. वह जंग के बाद से हर दिन बयान जारी करता रहा है. हालांकि, इस दौरान हमेशा उसका चेहरा ढका होता था. इससे पहले तक उबैदा का चेहरा किसी ने नहीं देखा था. कुछ दिन पहले ही उबैदा ने  वीडियो जारी किया था. इसमें उसने दुनिया के देशों को चेतावनी देते हुए इजरायली सेना का साथ न देने को कहा था. उसने कहा था कि अगर उसकी बातें मानी जाती हैं तो बंधक बनाए गए सारे विदेशी नागरिकों को रिहा कर दिया जाएगा. 

Advertisement

उबैदा ने16 अक्टूबर को वीडियो जारी कर कहा था कि हमास ने 200 से 250 नागरिकों को बंधक बनाया है, जिनमें से 200 अल-कासम ब्रिगेड के पास हैं. उसने ये भी दावा किया था कि इजरायली बमबारी में 22 बंधकों की मौत हो गई थी.

कैसी शुरू हुई जंग?

इजरायल और हमास के बीच युद्ध का बुधवार को 19वां दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है. 

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement