scorecardresearch
 

Suella Braverman: ब्रिटेन में गृह मंत्री बनीं भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन, पीएम लिज ट्रस ने जताया भरोसा

42 वर्षीय सुएला ब्रिटेन सरकार में पहले भी कई पदों पर काम कर चुकी हैं. इससे पहले बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार में वह अटॉर्नी जनरल के पद पर काम कर रही थीं. अब लिज ट्रस ने भी उन पर भरोसा जताते हुए अपनी सरकार की टॉप टीम में शामिल किया है.

Advertisement
X
भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन (File Photo)
भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन (File Photo)

भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन को मंगलवार को ब्रिटेन की नई गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. 42 वर्षीय सुएला ब्रिटेन सरकार में पहले भी कई पदों पर काम कर चुकी हैं. इससे पहले बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार में वह अटॉर्नी जनरल के पद पर काम कर रही थीं. अब लिज ट्रस ने भी उन पर भरोसा जताते हुए अपनी सरकार की टॉप टीम में शामिल किया है.  

ब्रेवरमैन दो बच्चों की मां हैं. उनकी मां हिंदू तमिल और गोवा के मूल निवासी हैं. उनकी मां मॉरीशस से यूके चली गईं, जबकि उनके पिता 1960 के दशक में केन्या से चले गए. वह चुनाव के दूसरे चरण में बाहर हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था.

बता दें कि ब्रेवरमैन ने जुलाई में अपने कैंपेन के लॉन्च वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था, "वे ब्रिटेन से प्यार करते थे. इसी से उन्हें आशा मिली. इससे उन्हें सुरक्षा मिली. इस देश ने उन्हें मौका दिया है. मुझे लगता है कि मेरी पृष्ठभूमि वास्तव में राजनीति के प्रति मेरे दृष्टिकोण से सूचित है.”

उन्होंने कहा, “लिज़ अब पीएम बनने के लिए तैयार हैं. उन्हें काम सीखने की जरूरत नहीं होगी. काम कठिन है और इसे ठीक से करने की जरूरत है. पार्टी के लिए छह साल मुश्किल रहे हैं और स्थिरता की तत्काल और तेजी से जरूरत है.”

Advertisement

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री प्राप्त की

सुएला ब्रेवरमैन ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री हासिल की है. 2018 में उन्होंने रायल ब्रेवरमैन से शादी की थी. वह बौद्ध धर्म से ताल्लुक रखती हैं और नियमित रूप से लंदन बौद्ध केंद्र में जातीं हैं. उन्होंने भगवान बुद्ध के कथनों के धम्मपद ग्रंथ पर संसद में पद की शपथ ली थी.

Advertisement
Advertisement