नया साल 2024 शुरू हो गया है. देश-दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश में सबसे पहले सूर्य उगता है. कहां सबसे पहले न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शुरू होता है और सबसे आखिरी में कहां जश्न मनाया जाता है. जानिए इस रिपोर्ट में....
जैसे-जैसे 31 दिसंबर की आधी रात करीब आती है, पूरी दुनिया नए साल का स्वागत और जश्न मनाना शुरू कर देती है. जबकि न्यूजीलैंड और किरिबाती में सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है. जब यह देश जश्न मनाते हैं, तब बाकी दुनिया के देश जश्न मनाने की तैयारी कर रहे होते हैं. ओशिनिया में सबसे पहले नया साल मनाया जाता है. टोंगा, समोआ और किरिबाटी सबसे पहले नए साल का स्वागत करते हैं. नए साल पर टोंगा के प्रशांत द्वीप में सबसे पहले सूर्य उगता है. यानी यहां सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है. भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे समोआ और क्रिसमस आइलैंड/किरीबैती में नया साल शुरू हो जाता है.
'किरिबाती में सबसे पहले नए साल का स्वागत'
अंटार्कटिका के पास स्थित न्यूजीलैंड का द्वीप यंग आइलैंड है, यहां कई बार सूरज सबसे पहले उगते हुए दिखता है. पृथ्वी के वायुमंडल की वजह से रोशनी के होने वाले रिफ्रेक्शन से यंग आइलैंड पर हमेशा रोशनी रहती है. सूरज के ढलने के बाद भी. ऐसी स्थिति में अंटार्कटिका के कोस्टलाइन पर मौजूद डिब्बल ग्लेशियर ऐसी जगह बन जाती है, जहां पर सबसे पहले सूरज उगते हुए दिखता है. ओशिनिया में मध्य प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप देश किरिबाती ने सबसे पहले सुबह 10:00 बजे GMT (IST 3:30 बजे शाम) नए साल 2024 का स्वागत किया. किरिबाती के बाद टोंगा और समोआ द्वीप नए साल का स्वागत किया गया, जिसके बाद पश्चिमी देशों फिजी, ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया में नए साल 2024 का स्वागत किया गया.
एशियाई देशों में कहां सबसे पहले न्यू ईयर का सेलिब्रेशन?
एशियाई देशों में सबसे पहले जापान और दक्षिण कोरिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाता है. जापान और दक्षिण कोरिया में 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे से नए साल का जश्न शुरू हो जाता है. उस समय भारत में रात के 8.30 बज रहे होते हैं, उस वक्त इन देशों में 1 जनवरी की सुबह हो गई होती है. वहीं, यूएस माइनर आउटलाइंग आइलैंड में सबसे आखिर में 1 जनवरी शाम 5:35 बजे (भारतीय समय के अनुसार) नया साल मनाया जाता है. भारत मं सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में सूर्योदय होता है. यहां डोंग वैली नाम की जगह पर सबसे पहले सूर्य की किरणें पड़ती हैं.

बताते चलें कि 441 साल पहले रोमन शासक जूलियस सीजर ने 1 जनवरी से नया साल मनाने की शुरुआत की थी. अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के अनुसार अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग टाइम जोन निर्धारित किया गया है.
नए साल का कहां-कब जश्न मनाया गया...
- न्यूजीलैंड- 31 दिसंबर, सुबह 11:00 बजे GMT (Greenwich Mean Time), भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे IST(Indian Standard Time)
- ऑस्ट्रेलिया- 31 दिसंबर, दोपहर 1:00 बजे GMT (6.30 बजे IST)
-जापान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया- 31 दिसंबर, दोपहर 3:00 बजे GMT (8.30 बजे IST)
- चीन, मलेशिया, सिंगापुर, हांगकांग, फिलीपींस- 31 दिसंबर, शाम 4:00 बजे GMT (9.30 बजे IST)
- थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया- 31 दिसंबर, शाम 5:00 बजे GMT (रात 10.30 बजे IST)
- भारत और श्रीलंका- 31 दिसंबर, शाम 5:30 बजे GMT (रात 12:00 बजे IST)
- यूएई, ओमान, अजरबैजान- 31 दिसंबर, रात 8:00 बजे GMT (1 जनवरी, 1.30 बजे IST)
- ग्रीस, दक्षिण अफ्रीका, साइप्रस, मिस्र, नामीबिया- 31 दिसंबर, रात 10:00 बजे GMT (1 जनवरी, सुबह 3.30 बजे IST)
- जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, मोरक्को, कांगो, माल्टा- 31 दिसंबर, रात 11:00 बजे GMT (1 जनवरी, सुबह 4.30 बजे IST)
- यूके, आयरलैंड, पुर्तगाल- 1 जनवरी, रात 12:00 बजे GMT (सुबह 5.30 बजे IST)
- ब्राजील, अर्जेंटीना, चिली- 1 जनवरी, सुबह 3:00 बजे GMT (सुबह 8.30 बजे IST)
- प्यूर्टो रिको, बरमूडा, वेनेजुएला, यूएस वर्जिन आइलैंड्स, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स- 1 जनवरी, सुबह 4 बजे GMT (सुबह 9.30 बजे IST)
- यूएस ईस्ट कोस्ट (न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डीसी), पेरू, क्यूबा, बहामास- 1 जनवरी, सुबह 5:00 बजे GMT(सुबह 10.30 बजे IST)
- मेक्सिको, कनाडा के कुछ हिस्से और अमेरिका- 1 जनवरी, सुबह 6:00 बजे GMT (सुबह 11.30 बजे IST)
- यूएस वेस्ट कोस्ट (लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को)- 1 जनवरी, सुबह 8 बजे GMT (दोपहर 1.30 बजे IST)
नए साल पर अलग-अलग परंपराएं
भारत में लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. मिठाई बांटते हैं. डेनमार्क पर नए साल के मौके पर रिश्तेदारों और प्रियजनों के घर के बाहर लगीं नेम प्लेटें तोड़ीं जाती है. ब्राजील में लोग खास तौर पर दाल पकाकर एक-दूसरे को देते खाते हैं. स्पेन में नए साल की खुशी में अंगूर खाते हैं. एशियाई देश जापान और दक्षिण कोरिया में घंटी बजाई जाती है. रोमानिया में लोग भालू जैसी पोशाक पहनकर डांस करते हैं. अमेरिका के कई शहरों में लोग नए साल की पूर्व संध्या पर कुछ चीजें ऊंचाई से फेंकते हैं. दक्षिण अफ्रीका में लोग घर का गैर जरूरी सामान बाहर कर देते हैं. खिड़कियों से खास तौर से पुराना फर्नीचर बाहर फेंकते हैं. वहां इसे कबाड़ी को बेचना या फिर रीसेल करने जैसा सिस्टम नहीं है. दक्षिणी अमेरिका में नए साल की पूर्व संध्या पर लोग सूटकेस लेकर घूमते हैं. चिली में लोग कब्रिस्तान में जाकर सोकर सोते हैं और जश्न मनाते हैं.