scorecardresearch
 

आतंक पर चुप्पी के बीच इमरान का कश्मीर राग, कहा- नोबेल के योग्य नहीं, जो मुद्दा सुलझाए उसे दें

Imran Khan Nobel peace prize पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. उनका कहना है कि वह नोबेल पुरस्कार के योग्य नहीं हैं, लेकिन जो व्यक्ति कश्मीर का मसला सुलझाता है उसे ही ये मिलना चाहिए.

Advertisement
X
Pakistani Prime Minister Imran Khan
Pakistani Prime Minister Imran Khan

भारत की वायुसेना के विंग कमाडंर अभिनंदन वर्धमान को सही सलामत भारत को लौटाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल का शांति पुरस्कार देने की मांग पाकिस्तान में उठ रही है. इमरान खान ने पहली बार इस मांग पर बयान दिया है. सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि नोबेल पुरस्कार के लिए मैं योग्य नहीं हूं. हालांकि, इमरान खान इस ट्वीट में भी कश्मीरी राग अलापने से नहीं चूके.

उन्होंने लिखा कि नोबेल शांति पुरस्कार उसे मिलना चाहिए जो व्यक्ति कश्मीर की समस्या को कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार सुलझाए. इस समस्या के हल से क्षेत्र में शांति और विकास लौटेगा. उन्होंने लिखा कि मैं इस पुरस्कार के योग्य नहीं हूं.

बता दें कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी. इस एयरस्ट्राइक में भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह किया था. इस एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना भारत की वायुसीमा में घुस आई थी, जिन्हें खदेड़ने के चक्कर में भारत का एक विमान पाकिस्तान की सीमा में जा गिरा था.

Advertisement

इसी के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद भारत और अंतराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तान ने दो दिन के अंदर उन्हें भारत को वापस सौंपा. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया को इमरान खान ने इस तरह पेश किया कि जिस तरह वह शांति का संदेश दे रहे हों.

इसी के बाद से पाकिस्तानी संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया था, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को शांत करने के लिए और युद्ध को टालने के लिए इमरान खान को नोबेल का शांति पुरस्कार देने की मांग हुई थी. इसके लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया गया और ऑनलाइन पेटिशन भी डाली गई है.

गौरतलब है कि एक तरफ इमरान खान शांति की बात करते हैं और कहते हैंं कि हर मसला बातचीत से हल होना चाहिए तो वहीं दूसरी तरफ उनकी सेना बॉर्डर पर लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रही है. भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और भी बौखला गया है और बॉर्डर पर आम लोगों को निशाना बना रहा है.

Advertisement
Advertisement