भारतीय समुदाय के कड़े विरोध के बाद अमेरिकी कंपनी ने बियर की बोतल से राष्ट्रपिता महत्मा गांधी का कैरिकेचर और नाम दोनों हटाने का फैसला किया है. बियर बनाने वाली कंपनी 'न्यू इंग्लैंड' ने शुक्रवार को बयान दिया कि काफी सोच-समझने के बाद हमने बियर की बोतल से गांधी की तस्वीर और नाम दोनों हटाने का अहम फैसला लिया है, जिस पर हमें काफी गर्व है.
'न्यू इंग्लैंड' कंपनी 'गांधी बॉट' नाम से बियर बेच रही थी. 'द इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि बियर की बोतल का नाम बदलने की तैयारी हमने शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया में करीब 3 महीने का वक्त लग सकता है.
बियर के नाम (गांधी बॉट) पर अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय ने कड़ा विरोध जताते हुए केस फाइल किया था, जिसके बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है. कंपनी ने बताया कि उसने यह निर्णय ग्लैसटनबरी स्टेट के रेप्रिजेंटटिव प्रसाद श्रीनिवासन, मंदिर के पुजारियों और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात के बाद लिया है. दूसरी ओर कंपनी के फैसले पर भारतीय समुदाय ने खुशी जाहिर की है.