scorecardresearch
 

फेसबुक एक बार फिर ठप, दुनिया के कई हिस्सों से यूजर्स ने की शिकायत

दुनिया भर के कई हिस्सों से फेसबुक डाउन होने की शिकायत मिली है. यूजर्स को फेसबुक पर नोटिफिकेशंस देखने और न्यूज फीड खोलने में परेशानी हो रही है. ये समस्या कब तक दूर होगी इस पर फेसबुक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, हालांकि फेसबुक का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी है और इस पर टीम का काम जारी है.

Advertisement
X
फेसबुक डाउन (फाइल फोटो- Aajtak)
फेसबुक डाउन (फाइल फोटो- Aajtak)

  • दुनिया के कई हिस्सों में फेसबुक हुआ ठप
  • न्यूज फीड और नोटिफिकेशन खोलने में दिक्कत

दुनिया के कई हिस्सों में रविवार को फेसबुक एक बार फिर डाउन हो गया. इस कारण सोशल मीडिया यूजर्स काफी परेशान रहे. अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में आज फिर से फेसबुक ठप हो गया. इसके कारण यूजर्स को नोटिफिकेशन और न्यूज फीड खोलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

डाउन डिटेक्टर पर दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स से मिली 4,000 रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि इस सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर उन्हें नोटिफिकेशंस देखने और न्यूज फीड खोलने में दिक्कत हो रही है.

ये भी पढ़ें- तुर्की में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 31 लोगों की मौत, 1607 घायल

फेसबुक ने अपने सर्वर स्टेटर पेज पर कहा, 'फिलहाल हम अपने इस पूरे प्लेटफॉर्म पर खराब प्रदर्शन का सामना कर रहे हैं. हमारी टीम को इसके बारे में जानकारी है और इससे निपटने के लिए टीम काम कर रही है. वहीं, फेसबुक ठप पड़ने को लेकर ट्वीटर पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की.

Advertisement

शनिवार शाम भी ठप पड़ गया था फेसबुक

एक यूजर ने लिखा कि जब फेसबुक ठप होता है, तो मैं हमेशा ट्विटर पर जाकर देखता हूं कि कहीं ऐसा सिर्फ मेरे साथ तो नहीं हुआ है. एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि फेसबुक के मेरे सारे नोटिफिकेशंस गायब हो गए हैं, क्या किसी और के साथ भी ऐसा हुआ है?

हालांकि, इस समस्या का समाधान कब तक हो पाएगा, इस बारे में फेसबुक की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लंदन में CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

वहीं, दुनिया के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम को भी फेसबुक ठप पड़ गया था. इस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स काफी परेशान रहे. फेसबुक डाउन होने के दौरान नोटिफिकेशन और न्यूज फीड ने काम करना बंद कर दिया था. शनिवार शाम साढ़े चार बजे से फेसबुक डाउन होने के कारण यूजर्स काफी परेशान रहे.

                                                                                          - IANS इनपुट के साथ

Advertisement
Advertisement