इंडोनेशिया में माउंट डुकोनो ज्वालामुखी के अचानक फटने से पर्यटकों का एक समूह दंग रह गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए पीछे की तरफ दौड़ने लगे और खतरनाक ढलान से नीचे उतरने लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर एक वीडियो में यह भयानक नजारा देखा जा सकता है.
वीडियो में आसमान में उठते राख के विशालकाय गुबार को देखकर पहाड़ी पर चढ़ रहे लोगों को घबराकर भागते हुए देखा जा सकता है. यह ज्वालामुखी विस्फोट इस महीने की शुरुआत में हुआ था जिसका नजारा एक ड्रोन में रिकॉर्ड किया गया. अपनी ओर बढ़ते राख के गुबार को देखकर पर्यटकों का समूह डर गया और माउंट डुकोनो के चट्टानी इलाके पर उल्टे पांव भागने लगा.
चेतावनियों के बावजूद पहुंचे थे पर्यटक
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में सभी पर्यटक बाल-बाल बच गए. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी की चेतावनियों के बावजूद, पर्यटकों ने हल्माहेरा के एक खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश किया जबकि यहां एंट्री बैन है. बता दें कि हल्माहेरा एक सुदूर द्वीप है जो अपने ऊबड़-खाबड़ इलाके और विरल आबादी के लिए जाना जाता है.
ज्वालामुखी से दूर रहने की चेतावनी
एजेंसी ने माउंट डुकोनो ज्वालामुखी पर चढ़ने को लेकर सख्त चेतावनी दी थी, जो 1930 के दशक से बढ़ती ज्वालामुखी गतिविधियों के कारण लगातार विस्फोट की स्थिति में है. हालांकि, इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया गया, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है.
सेंटर फॉर वोल्केनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन के प्रमुख, प्रियातिन हादी विजया ने कहा, 'लोगों को सलाह दी जाती है कि वे माउंट डुकोनो पर न ही चढ़ें और न उस ओर जाएं क्योंकि इस समय ज्वालामुखी गतिविधि बढ़ी हुई है.'