इटली में रहने वाले श्रीलंका के लोगों ने बार के बोर्ड पर 'बुद्ध' के नाम के इस्तेमाल का विरोध किया है. इसकी जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट में दी गई है.
श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक, विरोध करने वालों ने रोम स्थित श्रीलंकाई दूतावास से बार के बोर्ड पर लिखे भगवान बुद्ध के नाम को हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.
अप्रैल महीने के शुरू में ब्रिटेन की एक महिला पर्यटक को उसकी बांह पर बुद्ध का टैटू गुदा हुआ होने के कारण कोलंबो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था.
श्रीलंका में बहुसंख्यक सिंहलियों में से अधिकांश बौद्ध धर्म को मानते हैं और भगवान बुद्ध के नाम या छवि के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं.