अगर आप इस धरती के सबसे भुतहा जगहों पर जाना चाहते हैं और उसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि एक ऐसा द्वीप है जो अपने भुतहा होने की वजह से लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहता है. इतना ही नहीं आपको जान कर और भी आश्चर्य होगा कि आप इस भुतहा द्वीप को खरीद भी सकते हैं. इस भुतहा द्वीप का नाम पोवेग्लिया है.
उत्तरी इटली में वेनिस और लिडो के बीच वेनेशियन खाड़ी में स्थित निर्जन द्वीप पोवेग्लिया को इटली ने बेचने की पेशकश की है. इटली इस निर्जन द्वीप को अपना कर्ज उतारने के उद्देश्य से बेचना चाह रहा है. लेकिन इस द्वीप के भुतहे इतिहास को देखते हुए माना जा रहा है कि दृढ़ इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति ही इसे खरीद सकता है.

फोटोः द्वीप पर बने एक अस्पताल का अवशेष
मीडिया में बुधवार को आई एक खबर के अनुसार, इस द्वीप का इस्तेमाल कभी प्लेग से मरने वाले लोगों के निस्तारण स्थल के रूप में किया जाता था और अनुमान है कि इस द्वीप पर दसियों हजार शव फेंके गए, जिनकी आत्माएं वहां आज भी भटकती हैं.
समाचार पत्र 'द इंडिपेंडेंट' के अनुसार, इस द्वीप से जुड़े ताजा समाचार के अनुसार यहां एक सनकी चिकित्सक की निगरानी में एक मानसिक चिकित्सालय चलाया जा रहा था.
पिछले कई वर्षों से इस द्वीप को पर्यटकों के लिए बंद रखा गया है, तथा इटली की सरकार ने इस द्वीप को पर्यटकों की पहुंच से इसे सख्ती से दूर रखा हुआ है.

फोटोः पोवेग्लिया द्वीप पर बिखरे पड़े हैं ऐसे ढेरों कब्र
इस द्वीप की बिक्री की पेशकश से दुनिया के ऐसे लोगों का ध्यान जरूर आकर्षित होगा, जो अलौकिक शक्तियों की खोज के लिए भटकने वाली आत्माओं के सबूत खोजने में रुचि रखते हैं. इस द्वीप पर जिन मृतात्माओं के भटकने की अफवाह है, उनमें सबसे मशहूर लिटिल मारिया की आत्मा है.
लोगों का मानना है कि लिटिल मारिया की मृतात्मा आज भी द्वीप से लगून के पार अपने घर की ओर देखते हुए रोती हुई सुनी जाती है.