scorecardresearch
 

स्विट्जरलैंड के बार में बम ब्लास्ट, 40 लोगों की मौत, नए साल के जश्न के बीच धमाका, लपटों में घिरी बिल्डिंग

नए साल पर स्विटजरलैंड के एक बार में ब्लास्ट हुआ है. ताजा अपडेट के मुताबिक इस धमाके में 40 लोगों की मौत हुई है. स्विस पुलिस के अनुसार ये धमाका एक बार में हुआ है. लेकिन धमाके की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
X
धमाका तब हुआ जब लोग नए साल की पार्टी मना रहे थे (Photo: Video grab/ITG)
धमाका तब हुआ जब लोग नए साल की पार्टी मना रहे थे (Photo: Video grab/ITG)

नए साल पर स्विटजरलैंड में ब्लास्ट हुआ है. ये धमाका एक बार में हुआ है. इसमें अबतक 40 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. स्विस पुलिस का कहना है कि ये धमाका स्विटजरलैंड के क्रैंस मोंटाना शहर में एक बार में हुआ है. ब्लास्ट के बाद इस बार में आग लग गई. इस आग में फंसकर कई लोग झुलस गए है. 

पुलिस के अनुसार नए साल के मौके पर इस बार में पार्टियां चल रही थी और लोगों की भारी भीड़ थी. इस दौरान धमाका हुआ.

स्विस पुलिस ने गुरुवार सुबह बताया कि धमाका क्रैंस मोंटाना के लग्ज़री अल्पाइन स्की रिज़ॉर्ट में हुआ है.

स्विस मीडिया के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटन लैथियन ने एजेंसियों को बताया, "अज्ञात वजह से धमाका हुआ है." उन्होंने बताया कि धमाका देर रात करीब 1:30 बजे ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, धमाका तब हुआ जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे. इस बार की क्षमता 400 लोगों की है. जिस वक्त धमाका हुआ उस समय यहां करीब 100 लोग मौजूद थे.

स्विस मीडिया में जारी तस्वीरों, वीडियो के मुताबिक धमाके के बाद जिस बिल्डिंग में बार है वो आग की लपटों में घिर गई. इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. पुलिस का कहना है कि धमाके की वजह अबतक अज्ञात है. माना जा रहा है कि इन वीडियो को धमाके के बाद सड़क किनारे से रिकॉर्ड किया गया है. 

Advertisement

ब्रिटिश टूरिस्ट के बीच लोकप्रिय है बार

क्रैन्स-मोंटाना वैलिस के स्विस इलाके में एक अपमार्केट स्की रिज़ॉर्ट है. ये रिजॉर्ट ब्रिटिश टूरिस्ट्स के बीच खासा लोकप्रिय है. जनवरी के आखिर में यह रिज़ॉर्ट एक बड़े स्पीड स्कीइंग इवेंट, FIS वर्ल्ड कप, की मेज़बानी करने वाला है. क्रैन्स-मोंटाना स्विटजरलैंड की राजधानी बर्न से कुछ दूरी पर स्थित है. यहां पहुंचने में दो घंटे का समय लगता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement