पिछले एक साल से अंतरिक्ष में रहे एस्ट्रोनॉट स्कॉट कैली बुधवार को धरती पर वापस लौट आए हैं. उनके साथ रूस के अंतरिक्ष यात्री मिखाइल कोर्निएंको भी थे और दोनों ने एक साथ स्पेस में साथ गुजारा. कैली का अंतरिक्ष यान सोयूज कजाकिस्तान में सफलतापूर्वक उतर आया.
इस स्पेस मिशन को पिछले साल मार्च में शुरू किया गया था. कैली और मिखाइल ने अंतरिक्ष में 340 दिन बिताए. यान से बाहर निकलते ही कैली ने सबसे पहले अपनी मुट्ठी को पंप किया और फिर थम्स अप दिया. वहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की.
After 340 days in space, @StationCDRKelly is back on Earth from his #YearInSpace mission. https://t.co/KX5g7yYnYG https://t.co/dhCfP1M6tZ
— NASA (@NASA) March 2, 2016
कैली ने कहा कि पांच साल पहली भी वो पांच महीने के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे और इस बार उन्हें कुछ ज्यादा अंतर महसूस नहीं हुआ.
उनका यान स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 26 मिनट (भारतीय समयानुसार सुबह 9.36 बजे) पर कजाकिस्तान के झेजकाजगन शहर के पास एक मैदान में उतरा. कैली ने मंगलवार को स्पेस से रवाना होने से पहले कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर भी की.