scorecardresearch
 

अमेरिका: अब कोर्ट में साथी वकील को 'हनी, डार्लिंग' कहा तो रद्द होगा लाइसेंस

डिस्ट्र‍िक्ट ऑफ कोलंबिया बार और करीब दो दर्जन बार में पहले से ही ऐसे नियम मौजूद हैं. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे व्यवहार पर प्रतिबंध के लिए कोई नियम नहीं था.

Advertisement
X
अमेरिकी बार एसोसिएशन का फैसला
अमेरिकी बार एसोसिएशन का फैसला

अमेरिका के अदालतों में अब सुनवाई के दौरान अपने साथी वकील को 'डार्लिंग' या 'हनी' कहना वकीलों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. अमेरिकी बार एसोसिएशन (एबीएी) ने नैतिकतता के नियमों में संशोधन किया है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि लॉ प्रैक्टि‍स के दौरान किसी को भी जाति, लिंग, धर्म, विकलांगता या ऐसे किसी आधार पर संबोधि‍त कर पेरशान नहीं किया जा सकता है.

डिस्ट्र‍िक्ट ऑफ कोलंबिया बार और करीब दो दर्जन बार में पहले से ही ऐसे नियम मौजूद हैं. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे व्यवहार पर प्रतिबंध के लिए कोई नियम नहीं था. कई महिला वकीलों की शि‍कायत रही है कि लॉ प्रैक्टि‍स के क्रम में सहकर्मी कइ बार उन्हें हनी, डार्लिंग या फिर दूसरी सेक्सि‍स्ट टिप्पणि‍यां करते हैं.

एबीए की वार्ष‍िक बैठक में सोमवार को ध्वनि‍मत से पारित संशोधन के तहत दोषी पाए जाने पर मामले में स्टेट बार एसोसिएशन दंड या जुमार्ना तय करेगा. अपराध की गंभीरता को देखते हुए वकील के लाइसेंस को भी रद्द किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement