अमेरिका के मिशिगन राज्य में रविवार को एक चर्च में गोलीबारी और आगजनी की बड़ी घटना हुई. पुलिस ने बताया कि इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई और नौ लोग घायल हुए हैं. हमलावर को भी मार गिराया गया है.
यह घटना ग्रैंड ब्लैंक शहर के द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स में हुई, जो डेट्रॉयट से करीब 50 मील उत्तर में है. पुलिस प्रमुख विलियम रेनी ने पत्रकारों को जानकारी दी कि चर्च में गोलीबारी के बाद इमारत में आग भी लग गई. हालांकि अब लोगों के लिए किसी तरह का खतरा नहीं है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के पेंसिलवेनिया में हुई गोलीबारी, 3 पुलिस अधिकारियों की मौत
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 11 बजे से पहले पुलिस को गोलीबारी की कॉल मिली थी. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 11:25 बजे तक शूटर को मार गिराया गया. पुलिस ने कहा कि अब लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.
अधिकारियों ने घायलों की हालत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है. चर्च एक बड़े पार्किंग लॉट और लॉन से घिरा हुआ है और इसके पास रिहायशी इलाका और जेहोवा’ज विटनेस का एक और चर्च है. ग्रैंड ब्लैंक की आबादी लगभग 8,000 है और यह फ्लिंट शहर के बाहर स्थित है.
घटना के बाद मिशिगन की गवर्नर ग्रेटचेन व्हिटमर ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा, "ग्रैंड ब्लैंक समुदाय के लिए मेरा दिल टूट गया है. कहीं भी हिंसा अस्वीकार्य है, खासकर किसी धार्मिक स्थल पर."
यह भी पढ़ें: अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, दो बच्चों की मौत और 17 घायल, शूटर ने खुद को भी मारी गोली
यह गोलीबारी उस समय हुई जब शनिवार की रात द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स के सबसे वरिष्ठ अध्यक्ष रसेल एम. नेल्सन का 101 साल की उम्र में निधन हो गया. चर्च की परंपरा के अनुसार, अब इसके नए अध्यक्ष डलिन एच. ओक्स बनने की संभावना है.
स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर घटनास्थल के वीडियो साझा किए हैं जिनमें चर्च से उठता घना धुआं दिखाई दे रहा है. पुलिस ने इलाके से दूर रहने की अपील की है और घायलों के लिए पास के पवेलियन और थिएटर को रियूनिफिकेशन साइट बनाया गया है, जहां पीड़ित परिवार के लोग और अन्य लोग एक-दूसरे से मिल सकते हैं.