scorecardresearch
 

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रेस्टोरेंट पर अंधाधुंध फायरिंग... 3 लोगों की मौत, 8 घायल

अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है, इस बार गोलीबारी नॉर्थ कैरोलिना में हुई. हमलावर ने एक रेस्तरां को निशाना बनाया. हमला उस वक्त हुआ जब रेस्टोरेंट में काफी संख्या में लोग मौजूद थे, हमलावर नाव से आया और फायरिंग कर दी. गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
X
हमलावर ने रेस्तरां में मौजूद भीड़ पर गोलियां बरसाईं (Photo:Representative)
हमलावर ने रेस्तरां में मौजूद भीड़ पर गोलियां बरसाईं (Photo:Representative)

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में शनिवार रात एक नाव से रेस्टोरेंट पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, इस गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गया. ये घटना साउथपोर्ट यॉट बेसिन इलाके में स्थित अमेरिकन फिश कंपनी रेस्तरां और पब में हुई.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि फायरिंग में 7 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारीहै. फिलहाल उनकी हालत के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है. 

वहीं,  साउथपोर्ट के सिटी मैनेजर नोहा साल्डो ने बताया कि नाव सीधे रेस्तरां के पास आई और वहां मौजूद भीड़ पर गोलियां बरसा दीं. इसके बाद नाव तेजी से वहां से निकल गई. स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल से दूर रहें, घरों में सुरक्षित रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 911 पर दें. 

इस घटना से ठीक 4 दिन पहले यानी 24 सितंबर कोअमेरिका के डलास स्थित इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) के फील्ड ऑफिस में एक बंदूकधारी ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे. गोलीबारी के बाद संदिग्ध ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.  डलास पुलिस विभाग के अनुसार, मृतक मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि घायल दोनों व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया था.

Advertisement

होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए लिखा था कि कई लोग घायल और मृत हुए हैं, और बंदूकधारी ने आत्महत्या कर ली. वहीं, ICE के कार्यवाहक निदेशक टॉड लियंस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी से यह संभावित स्नाइपर हमला लग रहा है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement