scorecardresearch
 

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर ईरान में 5 दिन का राष्ट्रीय शोक, कल तबरीज में होगा अंतिम संस्कार

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है. इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में सवार ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और एक धार्मिक नेता की भी मौत हो गई है. इस दुखद खबर से ईरान गहरे शोक में डूबा है.

Advertisement
X
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन हो गया (फाइल फोटो)
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन हो गया (फाइल फोटो)

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (63 वर्ष) की एक हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है. हादसे में राष्ट्रपति रईसी के अलावा ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम की भी मौत हो गई. ये सभी एक ही हेलिकॉप्टर में सवार थे. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर ईरान में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. वहीं राष्ट्रपति और उनके दल के लिए अंतिम संस्कार समारोह 21 मई को तबरीज़ में आयोजित किया जाएगा.

वहीं देश के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने ईरान के पहले उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को इस्लामी गणराज्य के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है. बताया जा रहा है कि 50 दिनों में ईरान में अनिवार्य राष्ट्रपति चुनाव से पहले तक वह कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे. ईरानी संविधान के मुताबिक यदि राष्ट्रपति की पद पर रहते मृत्यु हो जाती है, तो देश के पहले उपराष्ट्रपति अगले राष्ट्रपति बनेंगे. इसके अलावा ​अली बघेरी कानी को ईरानी कैबिनेट द्वारा कार्यवाहक विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है.

बता दें कि राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो तो सुरक्षित लौट आए, लेकिन वह हेलिकॉप्टर वापस नहीं लौटा जिसमें इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम भी सवार थे. खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में करीब 17 घंटे लग गए.  

Advertisement

हादसे की वजह क्या?

इस दुर्घटना की असल वजह तो हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद सामने आ सकती है. हालांकि, ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती कारण खराब मौसम को बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से इस हेलिकॉप्टर की 'हार्ड लैंडिंग' हुई. तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है. दुर्घटना तेहरान से करीब 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान प्रांत की सीमा पर जोल्फा के पास हुआ है. हेलिकॉप्टर सुंगुन नामक तांबे की खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के जोल्फा और वरजकान के बीच स्थित है.

अमेरिकी हेलिकॉप्टर में भर रहे थे उड़ान

बता दें कि 63 वर्षीय इब्राहिम रईसी 2021 में ईरान के राष्ट्रपति चुने गए थे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने नैतिकता कानूनों (Morality Laws) को कड़ा करने का आदेश दिया. उनके कार्यकाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर सुरक्षा बलों ने हिंसक कार्रवाई की. उन्होंने विश्व के शक्तिशाली देशों के साथ परमाणु वार्ता के दौरान ईरान को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. ईरान की स्टेट न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने कहा कि रईसी अमेरिका निर्मित बेल 212 हेलिकॉप्टर में उड़ान भर रहे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement