scorecardresearch
 

पढ़ें क्या हैं 14 दिसंबर 2023 की भारत, अमेरिका समेत दुनिया की बड़ी खबरें

14 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी मिल गई है. (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी मिल गई है. (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को संसद की मंजूरी मिल गई है. इजरायल ने दावा किया है कि गाजा के अस्पताल में हमास के 70 से ज्यादा लड़ाकों ने सरेंडर कर दिया है. मध्य प्रदेश में एमपी सीएम मोहन यादव ने बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. 14 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. हमास के कब्जे से छूटे बंधकों से बाइडेन ने की मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के कब्जे से छूटे अमेरिकी बंधकों और उनके परिवार से मुलाकात की. बंधकों और उनके परिवार को व्हाइट हाउस में इनवाइट किया गया था. हमास ने स्थाई सीजफायर के तहत चार अमेरिकी बंधकों को रिहा किया था.

2. मास शूटिंग की प्लानिंग करने में 13 साल के लड़के पर आरोप

ओहायो के एक प्रार्थनास्थल में मास शूटिंग की प्लानिंग करने के मामले में 13 साल के लड़के को आरोपी बनाया गया है. उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. उसने इजरायली नागरिकों को गोली मारने की योजना बनाई थी. 

3. अमेरिकी संसद से पास हुआ डिफेंस पॉलिसी बिल

अमेरिकी संसद से डिफेंस पॉलिसी बिल पास हो गया है. ये बिल सालभर के सैन्य खर्चों से जुड़ा है. बिल के तहत, 886 अरब डॉलर का खर्च सैन्य गतिविधियों पर किया जाएगा. बिल को अब राष्ट्रपति बाइडेन के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

4. बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को मिली मंजूरी

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी दे दी है. रिपब्लिकन के बहुमत वाले सदन में 212 के मुकाबले 221 के बहुमत से ये प्रस्ताव पास हो गया. बाइडेन पर बेटे हंटर बाइडेन के विदेशी कारोबार से फायदा लेने का आरोप है.

5. डोनाल्ड ट्रंप के धोखाधड़ी केस में गवाही पूरी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के धोखाधड़ी केस में गवाही पूरी हो गई है. ट्रंप पर अपनी संपत्ति के बारे में झूठ बोलने का आरोप है. 

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. साइफर केसः इमरान खान के इन-कैमरा ट्रायल को मंजूरी

पाकिस्तान की स्पेशल कोर्ट ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साइफर मामले के इन-कैमरा ट्रायल को मंजूरी दे दी है.

2. पाकिस्तान चुनावः बिलावल भुट्टो होंगे पीएम के उम्मीदवार

पाकिस्तान में अगले साल आम चुनाव होने हैं. इसे लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने ऐलान किया है कि पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.

3. पुतिन बोले- उनका सपना था कि वो बड़े होकर पायलट बनें

Advertisement

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुलासा किया है कि उनका सपना था कि वो बड़े होकर पायलट बनें. उन्होंने कहा कि वो बचपन में सपना देखते थे कि बड़े होकर पायलट बनेंगे और उसके बाद इंटेलिजेंस ऑफिसर. 

4. महिलाओं को जेल में डाल रहा तालिबानः यूएन

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट बताती है कि तालिबान महिलाओं को जेल में इसलिए डाल दे रहा है, ताकि उन्हें लिंग आधारित हिंसा से बचाया जा सके.

5. गाजा के अस्पताल में हमास के 70 लड़ाकों ने किया सरेंडर

इजरायल और हमास में जंग छिड़े दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. जंग अब भी जारी है. इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि उत्तरी गाजा के एक अस्पताल में हमास के 70 से ज्यादा लड़ाकों ने हथियारों के साथ सरेंडर कर दिया है.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. एमपी में बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले के घर पर चला बुलडोजर

भाजपा कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाने के आदेश दिए हैं. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक बार फिर प्रदेश में बुलडोजर चला है. आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर की हथेली काटने का आरोप था.

Advertisement

2. संसद में स्मोक अटैक करने वाले आरोपी 7 दिन की रिमांड पर भेजे गए

संसद पर कलर स्प्रे से हमला करने वाले चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी. फिर पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से सात दिन की रिमांड मंजूर की गई. साथ ही कहा गया कि रिमांड को जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ाया जा सकता है.

3. शिवराज सिंह चौहान का X प्रोफाइल बदला

मध्यप्रदेश में सत्ता बदलने के बाद नेता सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोफाइल और बायो बदल रहे हैं. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बायो में 'भाई' और 'मामा' भी जोड़ दिया है. 

4. सुरक्षा चूक पर संसद में हंगामा, विपक्ष के 15 सांसद सस्पेंड

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में विपक्षी सांसद गृह मंत्री के बयान और आरोपियों के पास जारी करने वाले बीजेपी सांसद के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. हंगामा करने और चेयर का अपमान करने के आरोप में अब तक विपक्ष के 15 सांसदों को सस्पेंड किया गया है.

5. मथुरा में शाही ईदगाह परिसर के सर्वे को हाई कोर्ट से मंजूरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह परिसर के सर्वे को मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर के सर्वेक्षण के लिए अदालत की निगरानी में एक एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति की मांग स्वीकार कर ली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement