scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ऐसा होगा ये रियलिटी शो, कॉन्टेस्टेंट को रेप और मर्डर करने की छूट

ऐसा होगा ये रियलिटी शो, कॉन्टेस्टेंट को रेप और मर्डर करने की छूट
  • 1/7
रूस का एक रियलिटी शो चर्चा में आ गया है. रियलिटी शो के ऑर्गेनाइजर ने कहा है कि लड़ाई, मर्डर और रेप करने की शो में इजाजत होगी.
ऐसा होगा ये रियलिटी शो, कॉन्टेस्टेंट को रेप और मर्डर करने की छूट
  • 2/7
हालांकि, ऑर्गेनाइजर्स ने कहा है कि अगर कोई कॉन्टेस्टेंट गैरकानूनी काम करते हैं तो पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी. शो में भाग लेने वालों को चाकू दिए जाएंगे.
ऐसा होगा ये रियलिटी शो, कॉन्टेस्टेंट को रेप और मर्डर करने की छूट
  • 3/7
रियलिटी शो एक जुलाई से शुरू होगा. शराब पीने, स्मोकिंग और अन्य चीजों के लिए भी शो में पूरी छूट दी जाएगी.
Advertisement
ऐसा होगा ये रियलिटी शो, कॉन्टेस्टेंट को रेप और मर्डर करने की छूट
  • 4/7
शो का नाम गेम2-विंटर रखा गया है. इसमें 30 महिला और पुरुष कैंडिडेट होंगे जो 9 महीने तक सर्वाइविंग के लिए जंग लड़ेंगे.
ऐसा होगा ये रियलिटी शो, कॉन्टेस्टेंट को रेप और मर्डर करने की छूट
  • 5/7
विजेता को 10 करोड़ रुपए बतौर प्राइज दिए जाएंगे. कॉन्टेस्टेंट से इस बात के लिए हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे कि उनके साथ कुछ भी हो सकता है.
ऐसा होगा ये रियलिटी शो, कॉन्टेस्टेंट को रेप और मर्डर करने की छूट
  • 6/7
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्टेस्टेंट ने इस बात पर सहमति दी है कि शो में उनकी हत्या भी हो सकती है. शो को रिकॉर्ड करने के लिए 2 हजार कैमरे लगे होंगे.
ऐसा होगा ये रियलिटी शो, कॉन्टेस्टेंट को रेप और मर्डर करने की छूट
  • 7/7
कॉन्टेस्टेंट को भारी सर्दी में रहना होगा. तापमान माइन 35 डिग्री सेल्सियस से माइनस 40 डिग्री तक हो सकता है.
Advertisement
Advertisement