रूस का एक रियलिटी शो चर्चा में आ गया है. रियलिटी शो के ऑर्गेनाइजर ने कहा है कि लड़ाई, मर्डर और रेप करने की शो में इजाजत होगी.
हालांकि, ऑर्गेनाइजर्स ने कहा है कि अगर कोई कॉन्टेस्टेंट गैरकानूनी काम करते हैं तो पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी. शो में भाग लेने वालों को चाकू दिए जाएंगे.
रियलिटी शो एक जुलाई से शुरू होगा. शराब पीने, स्मोकिंग और अन्य चीजों के लिए भी शो में पूरी छूट दी जाएगी.
शो का नाम गेम2-विंटर रखा गया है. इसमें 30 महिला और पुरुष कैंडिडेट होंगे जो 9 महीने तक सर्वाइविंग के लिए जंग लड़ेंगे.
विजेता को 10 करोड़ रुपए बतौर प्राइज दिए जाएंगे. कॉन्टेस्टेंट से इस बात के लिए हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे कि उनके साथ कुछ भी हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्टेस्टेंट ने इस बात पर सहमति दी है कि शो में उनकी हत्या भी हो सकती है. शो को रिकॉर्ड करने के लिए 2 हजार कैमरे लगे होंगे.
कॉन्टेस्टेंट को भारी सर्दी में रहना होगा. तापमान माइन 35 डिग्री सेल्सियस से माइनस 40 डिग्री तक हो सकता है.