थाईलैंड में एक मादा कछुए की बॉडी से सर्जरी करके करीब 915 सिक्के निकाले गए हैं. आइए जानते हैं कैसा था ये कछुआ और इसके पेट में कैसे पहुंचे इतने सिक्के...
लोग अच्छे भविष्य के लिए थाईलैंड में भी पानी में सिक्के फेंकते रहे हैं, माना जा रहा है वैसे ही सिक्कों को कछुआ निगलता रहा.
सिक्कों के अलावा कुछ अन्य चीजें भी कछुए की बॉडी में थी. बाहर निकाली गईं चीजों का वजन करीब 5 किलो हुआ.
कछुए का खुद का वजन 59 किलो है और उम्र करीब 25 साल.
बैंकॉक के पूर्व में श्रीराचा के कंजर्वेशन सेंटर में इस कछुए को रखा गया है. वजन अधिक होने की वजह से कछुए को तैरने में दिक्कत आ रही थी.
डॉक्टरों के मुताबिक, सर्जरी करीब 7 घंटे तक चली.
कछुए को पूरी तरह ठीक होने में करीब एक महीने का वक्त लग सकता है.
कछुआ को 6 महीनों तक फिजिकल थेरेपी की जरूरत भी हो सकती है.
कछुए के भीतर से निकाले गए सिक्कों का वैल्यू सामने नहीं आया है.