एसर एकसन एरडोगन नाम की 31 साल की एक लड़की अपनी फोटोज से इंटरनेट पर चर्चा में आ गई है. एकसन पेशे से पायलट है और वह लगातार दुनियाभर की अलग-अलग जगहों से अपनी ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.
एकसन की थाईलैंड और मेक्सिको में क्लिक की गई कई फोटोज काफी चर्चा में है.
लड़की प्लेन के कॉकपिट से भी अक्सर सेल्फी क्लिक कर फैन्स के साथ शेयर करती हैं.
एकसन इतनी चर्चा में है कि एकसन की फोटोज को एक महिला पायलट की जिंदगी के एलबम के तौर पर भी देखा जा रहा है.
एकसन दुनिया के विभिन्न देशों में ट्रैवल कर चुकी है. इनमें तंजानिया से
लेकर सऊदी अरब तक शामिल है. दिलचस्प बात ये है कि सऊदी अरब में महिला का
ड्राइविंग करना बैन है, लेकिन एकसन वहां भी प्लेन उड़ा चुकी है.
पायलट को यह भी उम्मीद है कि मेल डोमिनेटेड एयरलाइन इंडस्ट्री में भविष्य में और भी महिलाएं काम करने के लिए आएंगी.
एकसन को इंस्टाग्राम पर फिलहाल 57 हजार लोग फॉलो करते हैं. लड़की पिछले तीन सालों से इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी जिंदगी बाकी दुनिया के साथ शेयर कर रही हैं.
ब्रिटिश वेबसाइट मिरर ने महिला की कहानी प्रकाशित करते हुए कहा था कि महिला की फोटोज प्रोफेशन के प्रति उसके जज्बे को दिखाती है.