पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस ने मनरेगा योजना से महात्मा गांधी के नाम को हटाए जाने के खिलाफ कोलकाता के राजभवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए इसे महात्मा गांधी की विरासत के अपमान और मनरेगा योजना की मूल भावना पर हमला बताया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने यह भी बताया कि मनरेगा जैसी योजना का उद्देश्य गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक व आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना है और महात्मा गांधी का नाम हटाना इस भावना के खिलाफ है.