9 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसका असर कोलकाता और पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है. कई बैंकों में कर्मचारी विरोध प्रदर्शन के चलते काम बंद रखे हुए हैं. पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर ट्रेनें रद्द कर दी गई. LIC कार्यालयों में भी बंद का पालन हो रहा है, जहां कर्मचारी एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं.