गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं जो आगामी चुनावों से पहले बहुत अहम माना जा रहा है. कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य में तेज़ विकास होगा और घुसपैठिए चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. अमित शाह ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से बंगाल में भय और भ्रष्टाचार पनप रहा है, लेकिन 15 अप्रैल 2026 के बाद जब बीजेपी की सरकार बनेगी तब बंगाल की संस्कृति, गौरव और पुनर्जागरण को बढ़ावा दिया जाएगा.