scorecardresearch
 

अवैध संबंध की सनक में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, बच्ची को भी दी जान से मारने की धमकी

हुगली में पत्नी मीता दास ने अपने प्रेमी तापस दास के साथ मिलकर पति वरुण दास की हत्या कर दी. पहले उसे शराब के अड्डे पर बुलाया गया और फिर गला घोंटकर मार दिया गया. मीता ने लापता होने का नाटक कर पुलिस को गुमराह किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हुगली जिले के गोघाट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी पत्नी ने पहले पति को एक शराब के अड्डे पर बुलाया और फिर वहीं अपने प्रेमी से उसका गला घोंटकर कत्ल करवा दिया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला मीता दास और उसका प्रेमी तापस दास लंबे समय से अवैध संबंध में थे. मृतक वरुण दास इस रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची.

पति के लापता होने का ड्रामा किया
हत्या के बाद मीता ने किसी को शक न हो, इसके लिए अपने पति के लापता होने का ड्रामा शुरू किया. वह थाने जाकर पति की तलाश का नाटक भी करती रही, जबकि अंदर ही अंदर वह प्रेमी के साथ आराम की जिंदगी बिता रही थी.

बेटी को डराया
इस दौरान जब नाबालिग बेटी को इस खौफनाक सच्चाई की भनक लगी, तो मीता ने उसे भी जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को मजबूर किया.

घटना का खुलासा तब हुआ जब राजग्राम के जंगलों से सड़ा-गला शव बरामद हुआ और मृतक की पहचान वरुण दास के रूप में हुई. जांच के बाद पुलिस ने मीता और तापस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि मीता एक साल पहले भी तापस के साथ घर छोड़कर भाग चुकी थी, लेकिन कुछ समय बाद लौट आई थी. तभी से उसने पति को हटाने की योजना बनाई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement