पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक महिला कार्यकर्ता ने हुगली जिले की चुचुड़ा सीट से पार्टी के ही विधायक असित मजूमदार पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि विधायक ने उसे कुप्रस्ताव दिया, अपमान किया. टीएमसी कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. टीएमसी कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कार्यकर्ता का आरोप क्या?
टीएमसी की कार्यकर्ता ने विधायक पर आरोप लगाया कि असित मजूमदार की भाषा बहुत भद्दी है. साल 2016 से नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी होने के बावजूद विधायक के घर काम करने को मजबूर होना पड़ता था. विधायक के पर्सनल काम जैसे टेबल पोछने से लेकर जूते साफ करने और पहनाने, अतिथियों को चाय परोसने तक काम लिया जाता था.
कभी असित के करीबियों में गिनी जाने वाली टीएमसी कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि विधायक का कुप्रस्ताव जब स्वीकार नहीं किया, चोरी का इल्जाम लगा दिया गया. टीएमसी की महिला कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि विधायक हमारे जैसी महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजते हैं, वीडियोकॉल करके परेशान करते हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके पास विधायक के वीडियो कॉल और पर्सनल चैट मौजूद हैं. समय आने पर इसका भी खुलासा करेंगे.
बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी को लेकर हमलावर बीजेपी को टीएमसी कार्यकर्ता के आरोप से सरकार और सत्ताधारी दल को घेरने का एक और मौका मिल गया है. हुगली की चुचुड़ा सीट से विधायक असित मजूमदार पर लगे आरोप को लेकर बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी और सजल घोष ने अपने एक्स हैंडल से महिला की वीडियो ट्वीट करते हुए टीएमसी को घेरा है. लॉकेट चटर्जी और सजल घोष ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके नेता महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं, यह उसका जीता-जागता नमूना है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: TMC नेता के घर पर फूटा भीड़ का गुस्सा, यौन उत्पीड़न के आरोपी को बचाने का आरोप
टीएमसी का बयान क्या है
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी और सजल घोष ने सत्ताधारी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि टीएमसी के नेता महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं, यह उसका जीता-जागता नमूना है. वहीं, टीएमसी की हुगली जिलाध्यक्ष और विधायक असीमा पात्र ने इस मामले में जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के आरोप की जांच कर रही है. टीएमसी विधायक ने विपक्ष को आड़ेहाथों लेते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी, टीएमसी को बदनाम करने की साजिश रच रही है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल एंटी रेप बिल: विधानसभा से पास होने के बाद कैसे बनेगा कानून, केंद्र की मंजूरी भी जरूरी
असित ने साधी चुप्पी
टीएमसी विधायक असित मजूमदार ने अपने खिलाफ लगे आरोप पर चुप्पी साध ली है. असित ने पार्टी की महिला कार्यकर्ता के आरोप पर कुछ नहीं कहा है.गौरतलब है कि असित मजूमदार पिछले साल एक वीडियो और तस्वीर वायरल होने के बाद भी विवादों में रहे थे.जनवरी 20223 में वायरल तस्वीर में असित अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया और पंचायत समिति की तत्कालीन सदस्य से पैर दबवाते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद सियासी विवाद बढ़ा तो असित ने पैर के ऑपरेशन का हवाला देते हुए टीएमसी कार्यकर्ता नहीं बल्कि बहन या बेटी के नाते महिला से पैर दबवाने की बात कही थी.