scorecardresearch
 

दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज परिसर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज परिसर में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना ने फायर सेफ्टी सिस्टम की पोल खोल दी. फ्लैट में रखे फायर एक्सटिंग्विशर की समयसीमा सालों पहले खत्म हो चुकी थी और उनका न तो रखरखाव किया गया था और न ही रिफिल. लोग असहाय होकर फायर ब्रिगेड के आने का इंतजार करते रहे.

Advertisement
X
आवासीय परिसर में लगी आग (Photo: AI-generated)
आवासीय परिसर में लगी आग (Photo: AI-generated)

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के आवासीय क्वार्टर में गुरुवार दोपहर अचानक लगी आग ने पूरे परिसर में अफरा-तफरी मचा दी. हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इसने फायर सेफ्टी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक एक फ्लैट से जोरदार धमाके की आवाज आई और देखते ही देखते काला धुआं पूरे फ्लोर में फैल गया. आग की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अनुरण भादुरी के फ्लैट से हुई. उस समय वो अस्पताल में ड्यूटी पर थे. डॉक्टर भादुरी ने कहा, 'मुझे अस्पताल में बताया गया कि मेरे फ्लैट में आग लगी है. जब तक मैं पहुंचा, सबकुछ जल चुका था. कीमती दस्तावेज, फर्नीचर और सामान पूरी तरह नष्ट हो गए. उन्होंने कहा कि आशंका है आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.'

प्रत्यक्षदर्शी

वहां रहने वाले अन्य लोगों का आरोप है कि आवासीय परिसर में सालों से फायर एक्सटिंग्विशर का न तो रिफिल कराया गया और न ही उनका मेंटनेंस किया गया. ऐसे में आग लगने के बाद शुरुआती नियंत्रण के लिए कोई साधन मौजूद नहीं था. लोग पूरी तरह असहाय होकर दमकल विभाग का इंतजार करते रहे.

Advertisement

लाखों का सामान जलकर खाक

सूचना मिलते ही दुर्गापुर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन दमकलकर्मियों को पानी की कमी की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दुर्गापुर अग्निशमन विभाग के अधिकारी पुर्णेंदु भौमिक ने कहा, 'कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और कोई हताहत नहीं हुआ. अगर फायर एक्सटिंग्विशर की वैधता समाप्त हो चुकी थी तो इसकी जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement