बहराइच में हो रहे भेड़ियों के अटैक के बारे में समझने के लिए हमने बात की वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट यादवेंद्र देव विक्रम सिंह झाला से. झाला ने भेड़ियों से जुड़े कई अहम पहलुओं पर बात की- उनका खानपान, रहन-सहन, उनका झुंड में रहना, मनुष्य के नजदीक आना. भेड़ियों से जुड़ी इस खबर को पूरी तरह से समझने के लिए ये video.