यूपी में हालिया मुठभेड़ों की बढ़ती घटनाओं पर सवाल उठ रहे हैं. सुल्तानपुर लूटकांड आरोपित मंगेश यादव के एनकाउंटर पर भी बवाल मच गया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं, बहराइच हिंसा मामले में भी एनकाउंटर के बाद ही अपराधी पकड़ा गया. इन परिस्थितियों के बीच, यूपी सरकार ने मुठभेड़ों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन का उद्देश्य मुठभेड़ों पर उठ रहे सार्वजनिक सवालों को खत्म करना है.